Unacademy का मालिक कौन है? Unacademy CEO, Owner, Net Worth

अगर आप Online Learning करते हैं तो Unacademy के बारे में जरूर जानते होंगे। Unacademy शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला भारत का सबसे बड़ा Online Learning प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको UPSC, SSC, Bank PO and Clerk, State PCS, CAT, NEET, Medical Exam, AIIMS Entrance Exam, IIT- JEE, GATE, UGC NET, Defence, 10th And 12th आदि पढ़ाई होती है। इसी प्लेटफार्म के मदद से 18,000 से अधिक शिक्षक Online पढ़ा के लाखों रुपए कमा रहे हैं।

इसके Website और Youtube Channel में Million Views देखकर आपके मन में यह सवाल कई बार आया होगा कि आज हम जानेंगे Unacademy Earning  कितना होता है? और आज हम Unacademy Net Worth के साथ ही इनके business model के बारे में भी बात करने वाले हैं।

Company Name Unacademy
Net Worth $3.4 Billion *
Founder Gaurav Munjal, Roman Saini, Hemesh Singh
Founded in 2015
Revenue 11 Million Dollar *
Educator Salary 75,000 INR *

Unacademy Net Worth from Youtube & Website

Unacademy का एक Official Website & App है और कई सारे YouTube Channel हैं, और सभी को मिलाकर लगभग साल के 14,831 करोड़ रुपये कमाई होती है यानि एक महीने का Earning 1,235.9 करोड़ रुपये है। Unacademy Website में प्रति दिन लाखों छात्र आते हैं जिसमें से अधिकतम छात्र सब्सक्रिप्शन लेकर पढ़ाई करते हैं।

2021 में Unacademy का valuation लगभग 3.4 बिलियन डॉलर है। भारत में यह विशेष रूप से edtech sector में सबसे तेजी से बढ़ने वाली यूनिकॉर्न कंपनी है। इसकी आय का प्रमुख स्रोत Unacademy Plus है जहाँ वे live session, मॉक टेस्ट आदि जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ देते हैं।

कई सारे छात्र free में जोड़ने के बाद अब उन्होंने अपने paid subscription में ज़ोर देना शुरू कर दिया है। Unacademy प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन यानि फी को अगर ऑफलाइन कोचिंग कक्षाओं से तुलना करें तो Unacademy बहुत कम पैसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करती है।

Who is the CEO of Unacademy?

Unacademy के CEO गौरव मुंजाल हैं। इन्होंने Unacademy की शुरुवात साल 2010 में एक YouTube channel से की थी। उसके बाद साल 2015 में Roman Saini और Hemesh Singh भी इससे जुड़ गए, फिर तीनों ने मिलकर पूर्णरूप से Unacademy की स्थापना की। उसके बाद में उन्होंने अपने आइडिया को अरबों डॉलर की कंपनी के रूप में तब्दील कर दिया।

Startup Journey of Unacademy in Hindi

साल 2015 में, गौरव मुंजाल ने रोमन सैनी से मुलाकात की और उसी दौरान उन्होंने Unacademy के बारे में समझाया। रोमन सैनी 16 साल की उम्र में ही मेडिकल इंडिया टेस्ट पास किया और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्रवेश लिया। फिर वे यूपीएससी परीक्षा पास करके IAS बने, और सहायक समन्वयक के रूप में नियुक्त हुए।

लेकिन गौरव मुंजाल से मिलने के बाद रोमन सैनी ने उनकी बातों से प्रेरित होकर सोचा कि Unacademy की स्थापना का विचार भारतीय शिक्षा प्रणाली का भविष्य बदल सकता है। उन्होंने अपनी IAS की नौकरी छोड़ दी जो कई भारतीय लोगों का सपना है और गौरव मुंजाल और हिमेश सिंह के साथ मिलकर Unacademy को भारत का largest online learning platform बनाया।

अपने अनुभव और दिन-रात के संघर्ष के साथ साल 2015 में उन्होंने Unacademy का निर्माण किया। धीरे-धीरे उन्होंने अपना ऐप, साइट लॉन्च किया जहाँ उन्होंने UPSC CSE, JEE और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी वीडियो बनाया। वेबसाइट के अलावा, इन्होंने Youtube में भी वीडियो अपलोड करना जारी रखा है। और अभी तो कई partner channels भी खुल चुके हैं।

Unacademy पैसे कैसे कमाती है?

Unacademy कुछ दिनों तक फ्री में शिक्षा प्रदान की। उसके बाद पैसे कमाने के लिए उन्होंने अपना सब्सक्रिप्शन based प्लेटफॉर्म Unacademy Plus लॉन्च किया। और उन्होंने Online Learning में कुछ नये फीचर जोड़ दिया। जैसे- अब आप हर दिन लाइव क्लास कर सकते हैं, इसके साथ लाइव क्लास में आप अपनी डाउट को भी पुछ सकते हैं।

Unacademy कम सब्सक्रिप्शन में अच्छे शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई शुरू कर दी। और अलग-अलग Course के लिए एक सब्सक्रिप्शन राशि तय किया। इस तरह से आज लाखों छात्र अपने Course के अनुसार Unacademy को भुगतान कर रहे हैं। 

Unacademy की फीस कितनी है?

Unacademy Course की फीस आपके Course के अनुसार लिया जाता है। अलग-अलग Course के लिए अलग-अलग फीस रखा गया है जो 1000 रुपये से लेकर 3000 रुपये प्रतिमाह से भी अधिक है। इसके साथ ही Unacademy के कई Course फ्री भी हैं, जो आप YouTube पर देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप Unacademy के वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: e-Rupi Kya Hai?

1 thought on “Unacademy का मालिक कौन है? Unacademy CEO, Owner, Net Worth”

Leave a Comment

Exit mobile version