यूपीएससी परीक्षा के लिए कौन-कौन किताब पढ़ें? IAS Exam Booklist in Hindi

यूपीएससी द्वारा संचालित सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है जिसको पास करके आप IAS, IPS, IFS, IRS और अन्य सर्विसेज़ में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। IAS Exam Booklist in Hindi के माध्यम से आइए जानते हैं कि यूपीएससी परीक्षा के लिए कौन-कौन सी किताबें पढ़नी ज़रूरी हैं?

Best Books for UPSC Civil Services Exam

UPSC Civil Services Examination Booklist जानने से पहले आपको इस परीक्षा का syllabus पता होना ज़रूरी है, क्योंकि सिलेबस से ही आपको मालूम पड़ेगा कि क्या-क्या पढ़ना है?

सिविल सेवा परीक्षा में History, Geography, Polity, Economics, Society, Art & Culture, General Science & Technology, Disaster Management, Internal Security, International Relations and Current Affairs से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

हर साल यूपीएससी टॉपर्स अपने-अपने booklist के बारे में भी बताते हैं, जिसमें से अधिकतम books सभी में समान होती हैं। जैसे कि:

  • Indian Polity by M. Laxmikanth
  • Ancient History by RS Sharma
  • Modern History – Spectrum Publication
  • India’s Struggle for Independence by Bipan Chandra
  • Certificate Physical and Human Geography by GC Leong
  • Indian Art and Culture by Nitin Singhania
  • Indian Economy by Nitin Singhania/Ramesh Singh
  • Challenges to Internal Security of India by Ashok Kumar
  • Environment Book by Shankar IAS
  • Ethics, Integrity & Aptitude – Lexicon
  • Current Affairs – The Hindu, The IndianExpress, Yojana Magazine, Kurukshetra Magazine
  • NCERT Textbooks for Conceptual Understanding

यूपीएससी परीक्षा के लिए ये ऐसी किताबें हैं जो लगभग सभी लोग पढ़ते ही हैं। बाक़ी जो और टॉपिक्स हैं, उनके लिए अलग-अलग स्रोतों से तैयारी कर सकते हैं। जैसे कि Disaster Management और Science and Technology के लिए आप किसी भी प्रकाशन की किताबें पढ़ सकते हैं, Current Affairs के लिए आप कोई भी एक अख़बार और कुछ magazines पढ़ सकते हैं। आज के समय में तो इंटरनेट की वजह से आप ऑनलाइन भी टॉपिक्स को सर्च करके अपनी तैयारी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: UPSC Exam ki Taiyari Kaise Kare?

Leave a Comment

Exit mobile version