उत्पाद सिपाही क्या होता है? उत्पाद सिपाही का सैलरी और काम Utpad Sipahi Selection Process

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, राज्य सरकार की एक गैर-योजना विभाग है. इस विभाग के तहत राज्य सरकार मादक एवं नशीलें द्रव्य पदार्थों के विनिर्माण, परिवहन को रोकने के लिए उत्पाद सिपाही की बहाली कर रही है. जिनका मुख्य काम मादक पदार्थों के विनिर्माण पर रोक लगाना है. तो आज आप जानेंगे कि उत्पाद सिपाही क्या होता है? उत्पाद सिपाही का काम क्या होता है?

उत्पाद सिपाही क्या होता है?

उत्पाद सिपाही राज्य के ‘उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग’ का एक सिपाही होता है. जिनका मुख्य काम देश-विदेश की मादक एवं नशीलें पदार्थों के विनिर्माण एवं परिवहन को रोकना होता है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, राज्य सरकार की गैर योजना के अंतर्गत आती है.

इनकी भर्ती राज्य सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अंतर्गत होती है. उत्पाद सिपाही की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन राज्य की  कर्मचारी चयन आयोग करती है. झारखंड राज्य में उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग  (जेएसएससी) करती है. सभी राज्यों में उत्पाद सिपाही की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन सम्बंधित राज्य के कर्मचारी चयन आयोग करती है.

उत्पाद सिपाही का काम क्या होता है?

  • उत्पाद सिपाही का मुख्य कार्य मादक एवं नशीले पदार्थों के विनिर्माण एवं परिवहन को रोकना है.
  • देशी एवं विदेशी मद्य या मदिरा के उत्पादन, विनिर्माण तथा परिवहन को रोकना.
  • एल्कोहल उत्पादन करने वाले उद्योगों के लाइसेंस को नियंत्रित करना.
  • लाइसेंस प्राप्त एल्कोहल उत्पादन करने वाले उद्योगपतियों से राजस्व/ कर/ टैक्स वसूलना.
  • मादक पदार्थों के अलावे अन्य नशीले पदार्थों के उत्पादन, विनिर्माण, परिवहन एवं राजस्व प्राप्ति से सम्बंधित सूचना प्राप्त करना.

उत्पाद सिपाही की सैलरी कितनी होती है?

उत्पाद सिपाही की सैलरी 5200 रूपये से 20200 रूपये प्रतिमाह होती है. इसके अलावे ग्रेड पे पर 1900 रूपये मिलती है. वेतन के अलावे सरकारी छुट्टी तथा रिटायर्मेंट होने पर पेंशन की सुविधा मिलती है.

उत्पाद सिपाही के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) पास होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार जिस राज्य में उत्पाद सिपाही बनना चाहते है, उस राज्य का निवासी होना चाहिए.

उत्पाद सिपाही के लिए हाइट

  • उम्मीदवार की हाइट 160 cm होनी चाहिए.
  • और छाती 81 cm होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को height और छाती में छुट मिलता है.

Utpad Sipahi Selection Process

शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के द्वारा उत्पाद सिपाही का सिलेक्शन होता है.

  • सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होती है, जिसमें उम्मीदवार की ऊंचाई/हाइट, वजन और छाती की माप होती है.
  • उसके बाद लिखित परीक्षा होती है. लिखित परीक्षा में भाषा, क्षेत्रीय भाषा और सामान्य अध्ययन की तीन पेपर होती है. प्रत्येक पेपर को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते हैं.
  • लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल टेस्ट होता है. जिसमें उम्मीदवार की चिकित्सकीय जाँच होती है, किसी प्रकार की गंभीर बीमारी होने वाले उम्मीदवार का चयन नहीं होता है.

उत्पाद सिपाही कैसे बने?

  • उत्पाद सिपाही बनने के लिए सबसे पहले आपको 10th पास करना होगा.
  • उसके बाद जब उत्पाद सिपाही की भर्ती निकलती है, तब आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, उत्पाद सिपाही की भर्ती के लिए Application सूचना जारी करती है.
  • जब उत्पाद सिपाही भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, तब ऑनलाइन अप्लाई करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होती है.
  • physical test के बाद लिखित परीक्षा होती है.
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय जाँच (Medical Test) के लिए बुलाया जाता है.
  • मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन उत्पाद सिपाही पद के लिए होता है.

इसे भी पढ़ें: Navy Tradesman Kya Hota Hai?

Leave a Comment

Exit mobile version