विनोबा भावे यूनिवर्सिटी (VBU) ने सत्र 2015-18, 2016-19, 2017-20, 2018-21 और 2019-22 की जेनेरिक पेपर (Generic Elective) की स्पेशल परीक्षा हेतु, अधिकारिक साइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दी है. परीक्षा 28 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2023 तक दो पालियों में होगी. यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट से VBU Generic Paper Admit Card Download करें.
VBU Generic Paper (GE) Admit Card Download
सत्र 2015-18, 2016-19, 2017-20, 2018-21 और 2019-22 की जेनेरिक पेपर (Generic Elective) की स्पेशल परीक्षा 28 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2023 तक दो पालियों में होगी, जिसका एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी है.
उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल साइट से Generic paper का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सभी सेमेस्टर, (Semester I-IV) की जेनेरिक पेपर का एडमिट कार्ड एक ही होगा.
Download Admit Card- VBU Generic Paper Admit Card Download कैसे करें?
- VBU Generic Paper का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के सबसे पहले यूनिवर्सिटी की अधिकारिक साइट vbu.ac.in पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर Examination का सेक्शन मिलेगा, उस लिंक में क्लिक करें.
- एग्जामिनेशन के लिंक में क्लिक करने पर Admit Card सेक्शन मिलेगा, उस लिंक में क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड लिंक में क्लिक करते एडमिट कार्ड का सेक्शन खुलेगा.
- जिसमें Course, Semester सेलेक्ट करना होगा और Roll Number/ Registration No. लिखना होगा.
- कोर्स का नाम में UG (GE) और Semester में (I-IV) सेलेक्ट करें.
- और रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर टाइप करें.
- उसके बाद Search के लिंक में क्लिक करें.
- सर्च लिंक में क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगा.
- Print Admit Card/Download PDF के लिंक में क्लिक करके, एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
Exam Schedule-VBU Generic Paper Exam Dates (Session 2015-18, 2016-19, 2017-20, 2018-21 & 2019-22 )
Date | 1st Sitting (Time 9:30 A.M to 12:30 P.M) | 2nd Sitting (Time 1:30 P.M to 4:30 P.M) |
28.10.2023 | GEN. Elective-
Botany, Anthropology, Chemistry |
GEN. Elective-I
Political Science |
30.10.2023 | GEN. Elective
Psycho, Geography, Home Science |
GEN. Elective
Philosophy, Physics, Zoology, LSW, Geology |
31.10.2023 | GEN. Elective
History |
GEN. Elective
Economics, Mathematics |
01.11.2023 | GEN. Elective
Urdu, Hindi, English, Kurmali, Santhali, Khortha, Sanskrit |
GEN. Elective
Sociology |
इसे भी पढ़ें- ICT की आवश्यकता और महत्त्व