YouTube Video to MP3 Downloader YMusic App in Hindi: YouTube Video Downloader Apk Free

YouTube पर आप जब भी कोई music video देखते होंगे और अगर वो song पसंद आ जाता होगा तो उस YouTube Video ko MP3 me Download Karne ka Tarika ज़रूर ढूँढते होंगे। वैसे तो कम्प्यूटर में यूट्यूब म्यूज़िक को डाउनलोड करने के कई सारे वेबसाइट्स हैं, लेकिन आज आप YMusic App के बारे में जानेंगे जिसे आप अपने स्मार्टफ़ोन में इंस्टॉल करके YouTube Video to MP3 Download ही नहीं बल्कि किसी भी यूट्यूब वीडियो को अलग-अलग फ़ॉर्मैट में डाउनलोड कर सकते हैं।

YMusic App Free Download Kaise Kare?

  • YMusic app डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Google Chrome या किसी और web browser में इसका ऑफ़िशियल वेबसाइट www.ymusic.io खोलना है।
  • यहाँ पर आपको Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपके फ़ोन में यह ऐप्लिकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • Download पर टैप करने पर हो सकता है कि आपके स्मार्टफ़ोन में ‘File might be harmful‘ का भी error message आए। यहाँ पर आपको Download anyway पर क्लिक करना है।
  • YMusic apk file download होने के बाद आपको इसे ओपन कर Install करना है।
  • इंस्टॉल करने के प्रॉसेस में आपको install from unknown sources का error आ सकता है। यहाँ पर आपको Settings पर क्लिक करने के बाद unknown sources को आपको okay कर देना है।
  • उसके बाद अगर आप apk file ओपन कर Install पर क्लिक करेंगे तो काफ़ी आसानी से YMusic app आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
  • इंस्टॉल होने के बाद अगर आप YMusic app ओपन कर बाईं तरफ़ 3 lines ऑप्शन पर जाकर Discover पर क्लिक करेंगे, तो आपको बिलकुल यूट्यूब जैसा ही interface दिखेगा।
  • यहाँ पर आप कोई भी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं और उसे Full HD Video और MP3 फ़ॉर्मैट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

YouTube Video to MP3 Downloader in Hindi

  • YouTube Video को MP3 में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले YMusic app अपने फ़ोन में इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद जो भी वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे YouTube app में play करना है।
  • यूट्यूब वीडियो देखते समय आपको Share का बटन मिलता है, तो आपको Share पर क्लिक करना है।

  • उसके बाद आपको नीचे YMusic logo के साथ MP3 Download लिखा हुआ ऑप्शन दिखेगा, उसमें क्लिक करते ही वो यूट्यूब वीडियो MP3 में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • यह है सबसे आसान तरीक़ा जो आप YMusic app की मदद से यूट्यूब एप्प में ही video या music download कर सकते हैं।
  • इसके अलावा सीधे आप YMusic app ओपन कर Discover सेक्शन ओपन कर वहाँ से भी वीडियो प्ले करके डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अपना YouTube Channel बनाकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ?

1 thought on “YouTube Video to MP3 Downloader YMusic App in Hindi: YouTube Video Downloader Apk Free”

Leave a Comment

Exit mobile version