iPhone का क्रेज़ जितना भारत में है, शायद ही कहीं और होगा। Flipkart का The Big Billion Days (BBD) Sale भी आ गया है जिसमें iPhone में काफ़ी ज़बरदस्त डिस्काउंट देखने को मिलता है। अगर आप एक 5G iPhone ख़रीदने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफ़र आपके लिए ही है। आइए जानते हैं कि आपको iPhone 12 ख़रीदना चाहिए या फिर iPhone 13?
iPhone 12 BBD Sale Offer Price
Flipkart BBD Sale में iPhone 12 आपको मिलेगा सिर्फ़ ₹32,999 में, अगर आप कोई फ़ोन exchange करते हैं तब। और अगर आप बिना इक्स्चेंज ऑफ़र का लाभ लिए ही iPhone 12 ख़रीदना चाहते हैं तो आपको मिलेगा यह सिर्फ़ ₹35,999 में। यानी इस आइफ़ोन में इक्स्चेंज ऑफ़र 3000 रुपए का है।
iPhone 12 launch हुआ था वर्ष 2020 में जो Apple का पहला 5G phone है। इसके पहले वाला iPhone 11 एक 4G फ़ोन है जो आज के समय में ख़रीदना उतना अच्छा नहीं है। अगर आपको 5G सेवाओं का लाभ उठाना है, तो फिर iPhone 12 ही अभी सबसे सस्ता आइफ़ोन है जो आपको 35 हज़ार के आसपास मिल सकता है।
फ्लिपकार्ट BBD Sale में iPhone 12 का deal price है ₹38,999 जो bank offer के साथ आपको मिलेगा ₹35,999 में। और अगर आप कोई पुराना फ़ोन इक्स्चेंज करते हैं तो और 3000 रुपए का Additional Exchange Offer मिलेगा। और इस तरह iPhone 12 आप ख़रीद सकते हैं सिर्फ़ ₹32,999 में।
अगर आपको एक सस्ता-सा 5G iPhone चाहिए जिसका कैमरा अच्छा हो, तो यह डील आपके लिए अच्छा हो सकता है। आपको यह भी ध्यान देना है कि इसमें आपको सिर्फ़ 64GB Storage ही मिलेगा। कई लोगों के लिए यह कम स्टॉरेज हो सकता है और अगर आप 128GB वाला मॉडल ख़रीदते हैं तो शायद आपको उसमें यह ऑफ़र न मिले। बाक़ी कैमरा, photo and video quality दोनों के मामले में यह फ़ोन काफ़ी अच्छा है। और performance तो आइफ़ोन के होते ही अच्छे हैं।
iPhone 13 vs iPhone 14: कौन-सा ख़रीदें?
iPhone 13 और iPhone 14 में भी इस साल काफ़ी अच्छा डिस्काउंट मिलने वाला है। iPhone 14 तो आपको 50,000 रुपए के अंदर मिल जाएगा, और iPhone 13 की बात करें तो यह आपको 40 हज़ार रुपए के आसपास मिल सकता है।
इस बार फ्लिपकार्ट में नहीं, बल्कि Amazon के Great Indian Festival Sale में iPhone 13 का ऑफ़र मिल रहा है जहाँ यह फ़ोन 40,000 रुपए के अंदर रहनेवाला है। इसके बेस वेरीयंट में ही 128GB का storage आता है, तो अगर आपका बजट इसके आसपास है तो iPhone 13 से बेहतर फ़ोन आपको अभी और कोई भी नहीं मिलेगा।
iPhone 14 की बात करें तो iPhone 13 की तुलना में इसमें उतना कुछ ख़ास फ़ीचर नहीं है। अगर आप एक लेटेस्ट आइफ़ोन ख़रीदना चाहते हैं और आपका बजट भी उतना है, तो ही आपको iPhone 14 ख़रीदना चाहिए। बाक़ी 40 हज़ार रुपए के बजट में iPhone 13 बेस्ट डील है।
इसे भी पढ़ें: Best Smartphones under Rs.10,000 in Android