100 डॉलर में लगभग 7900 रुपए होते हैं। आज के समय में कई सारे लोग online earning कर रहे हैं और अक्सर आपने सुना होगा कि वे डॉलर में कमाते हैं? यूट्यूब ने तो 100 Dollars को न्यूनतम थ्रेशहोल्ड बनाया है यानी सौ डॉलर कमाने के बाद ही यूट्यूब चैनल की कमाई आपके बैंक अकाउंट में आ सकेगी। तो आइए जानते हैं कि 100 डॉलर में कितने रुपए होते हैं?
1 US Dollar in Indian Rupees
1 डॉलर में 79 रुपए होते हैं, और यह बदलते रहता है जैसे-जैसे यूएस डॉलर की तुलना में भारतीय रूपी की वैल्यू बढ़ती या घटती रहती है। वर्तमान में एक डॉलर में कितने रुपए होंगे, उसके लिए आपको गूगल पर USD to INR today सर्च करना होगा ताकि आप लेटेस्ट conversion rate जान पाएँ।
100 डॉलर में कितने रुपए होते हैं?
100 डॉलर में लगभग 7900 रुपए होते हैं। अभी फ़िलहाल तो यही है, जिस तरह INR की वैल्यू USD की तुलना में बदलेगी उसी तरह सौ डॉलर में कितने रुपए होंगे वो भी बदलेगा।
कुछ समय पहले 1 USD = 65 INR था, तो उस टाइम 100 डॉलर में 6500 रुपए होते थे। लेकिन आज जब 1 USD बराबर 79 रुपए हो चुका है, तो 100 डॉलर में 7 हज़ार नौ सौ रुपए होंगे।
इसे भी पढ़ें: 100K मतलब कितना होता है?