गूगल अकाउंट बनाना इतना आसान है कि जब भी हम अपने पुराने Gmail ID को भूल जाते हैं, तो तुरंत एक नया बना लेते हैं। इस तरह से आज के समय में लगभग सभी के पास 4-5 Google Accounts तो होते ही हैं, इस वजह से सभी के passwords को याद रखना मुश्किल भी हो जाता है। और कई बार आप सोचते होंगे कि Gmail ID Delete Kaise Kare? तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं?
एक बेहद ही ज़रूरी बात मैं आपको बताना चाहूँगा कि Gmail Delete करने से पहले आप एक बार अच्छे से सोच लें क्योंकि अगर आप डिलीट होने के बाद उसको वापस लाना बहुत मुश्किल है। इसलिए Google Account Permanently Delete करने से पहले आप एक बार जीमेल को ओपन कर के देख लें कि कुछ जरुरी डाटा तो नहीं है, हो सके तो पहले data backup कर लें।
Gmail Account Delete Kaise Kare?
- सबसे पहले आप अपने Gmail Account को ओपन कर लें।
- उसके बाद आपको अपना Gmail चुन लेना है कि आप कौन सा Gmail Account को delete करना चाहते हैं।
- ऊपर three lines का विकल्प मिलेगा तो उसमें आपको क्लिक कर देना हैं।
- अब आपको नीचे में Settings पर क्लिक करना है।
- एक बार फिर आपको वो Gmail Account चुन लेना है जिसको आप डिलीट करना चाहते हैं।
- इतना कुछ करने के बाद Manage Your Google Account चुन लें।
- आपके सामने अब Gmail ID खुल जाएगी तो आप अपने Gmail id में क्लिक कर लें।
- इसके बाद आपको Data & Personalization पर क्लिक करना है।
- अब आपको थोड़ा नीचे की ओर जाना है वहाँ पर आपको Delete a Service of Your Account का विकल्प मिलगे तो उसमें आपको क्लिक करना है।
- अब आपके सामने दो विकल्प मिलेगा एक Delete a Service/Delete your Account तो आप Delete your Account को चुनें।
- इसके बाद आपको अपना पासवर्ड डाल देना है जो भी आपका Gmail का पासवर्ड है। अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप Forgot Password कर सकते हैं।
- अब यहाँ पर आपको दो खाली बॉक्स देखने को मिलएगे जिसको आपको दोनों बॉक्स को सही का टीक लगा देना है और Confirm हो जाना है कि आप सच में Account Delete करना चाहते हैं।
- नीचे आपको Delete Account का विकल्प मिलेगा तो आपको उसमे क्लिक कर देना है।
- तो इस प्रकार से आप अपना Gmail Account को डिलीट कर सकते हैं। आपका Gmail Account Delete होने के बाद भी आपका Gmail Id देखेगा लेकिन उसका इस्तेमाल आप नहीं कर सकेंगे।