गीत गाने दो मुझे कविता की व्याख्या, भावार्थ, सारांश (सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’)
सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ जी की प्रेरक रचना ‘गीत गाने दो मुझे‘ दुःख को भुलाकर सुख की आशा बनाए रखने का संदेश देती है। विषम परिस्थितियों में भी जीवन संघर्ष करते हुए आशा के सहारे निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाली कविता है। आइए जानते हैं गीत गाने दो मुझे कविता की सप्रसंग व्याख्या, भावार्थ …