इंडियन नेवी यानि भारतीय नौसेना के अनेक रिक्ति पदों के लिए समय-समय पर भर्ती सूचना निकलती रहती है. भारतीय नौसेना में सबसे अधिक नेवी ट्रेड्समैन पोस्ट के लिए भर्ती सूचना निकलती है. Navy Tradesman पोस्ट का नाम देखते ही आपके मन मन सवाल आता होगा कि आखिर Navy Tradesman kya Hota Hai? तो आज आप जानेंगे कि इंडियन नेवी ट्रेड्समैन क्या है? नेवी ट्रेड्समैन का काम क्या होता है और सैलरी कितना होता है?
नेवी ट्रेड्समैन क्या होता है?
भारतीय नौसेना में Tradesman नाम से एक पद (post) होता है, जिसे नेवी ट्रेड्समैन कहा जाता है. ट्रेड्समैन भारतीय नौसेना/ इंडियन नेवी का कर्मचारी (employee) होता है. जो जहाज का रख-रखाव करता है. इंडियन नेवी शिप की मेंटेनेंस हेतु प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में ट्रेड्समैन की बहाली करती है. ट्रेड्समैन किसी विशिष्ट कार्य में निपुण होता है. जिस कार्य में निपुण होता है, उससे समबन्धित कार्य करता है.
नेवी ट्रेड्समैन का काम क्या होता है?
इंडियन नेवी ट्रेड्समैन का काम जहाज/ शिप के प्रोडक्शन और मेंटेनेंस का होता है. ट्रेड्समैन जहाज का उत्पादन और रख-रखाव जैसी कई कार्य करती है. ट्रेड्समैन किसी विशिष्ट ट्रेड में निपुण होता है. किसी विशिष्ट ट्रेड में निपुण होने के कारण ही ट्रेड्समैन का नाम दिया गया है. जिस काम का सम्पूर्ण ज्ञान होता है, वह कार्य करता है.
Navy Tradesman ki Salary Kitni Hoti Hai?
नेवी ट्रेड्समैन की सैलरी 19,900 रूपये से 63,200 रूपये प्रतिमाह होती है. शुरुआत में नेवी ट्रेड्समैन को 19,900 रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जाती है. जैसे-जैसे experience होता है, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता रहता है.
नेवी ट्रेड्समैन की भर्ती कैसे होती है?
- नेवी ट्रेड्समैन की भर्ती लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होता है.
- आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद Written Exam होता है.
- लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की Skill Test होती है.
- स्किल/ कौशल टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट होता है.
- मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन नेवी ट्रेड्समैन पोस्ट के लिए होता है.
नेवी ट्रेड्समैन कैसे बने?
- इंडियन नेवी में ट्रेड्समैन बनने के लिए सबसे पहले आप अच्छे अंकों 10th पास करें.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI ट्रेनिंग करें.
- जिस ट्रेड में आपकी रूचि है, उस ट्रेड में आईटीआई ट्रेनिंग पूरी करें.
- आईटीआई ट्रेनिंग पूरी होने के बाद नेवी ट्रेड्समैन के लिए अप्लाई करें.
- इंडियन नेवी यानि भारतीय नौसेना समय-समय Navy Tradesman की भर्ती के लिए सूचना निकालती है.
- जब नेवी Tradesman Vacancy निकलती है, तब अप्लाई करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा होती है, लिखित परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Skill Test, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होता है.
- मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन नेवी ट्रेड्समैन पोस्ट के लिए होता है.
इसे भी पढ़ें:-आंगनवाडी टीचर की सैलरी कितनी होती है?