आंगनवाड़ी सेविका की सैलरी कितनी है? Anganwadi Teacher/ Sevika ke Liye Qualification, Eligibility

महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आंगनवाड़ी स्कूल संचालित है. आंगनवाड़ी की संचालन हेतु एक सेविका और  एक सहायिका होती है. सेविका आंगनवाडी की टीचर होती है और सहायिका आंगनवाडी की रसोईया होती है. तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि आंगनवाडी सेविका कैसे बनते हैं? Anganwadi Sevika ki Salary Kitni Hai?

आंगनवाड़ी सेविका क्या है?

आंगनवाडी की शिक्षिका (Teacher) को आंगनवाडी सेविका कहा जाता है. सेविका बच्चों को पढ़ाती है और कार्यालय की कार्य को संभालती है. सेविका के पास एक आंगनवाडी केंद्र की कार्यभार होती है. भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनवाडी योजना की शुरुआत हुई है. ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के विकास हेतु आंगनवाडी योजना की शुरुआत की गई है.

Anganwadi Sevika (Teacher) ki Salary Kitni Hai?

आंगनवाडी सेविका/ टीचर की सैलरी 7000 रूपये प्रतिमाह है. सभी राज्यों की आंगनवाडी टीचर की सैलरी अलग-अलग है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर-प्रदेश  राज्य में आंगनवाडी सेविका की सैलरी 8000 रूपये प्रतिमाह है. और बाकी के सभी राज्यों में सात हजार रूपये मासिक वेतन है.

Anganwadi Sevika ke Liye Qualification

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (बारहवीं कक्षा) उत्तीर्ण हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) किया हो.

Anganwadi Sevika ke Liye Eligibility

  • उम्मीदवार महिला होनी चाहिए.
  • और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होनी चाहिए.
  • आंगनवाडी सेविका हेतु Graduation डिग्री अनिवार्य है.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए.

आंगनवाड़ी सेविका कैसे बनते हैं?

  • राज्य सरकार के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास, विभाग आंगनबाडी योजना का संचालन करती है.
  • महिला एवं बाल विकास विभाग समय-समय पर आंगनवाडी केन्द्रों की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करती है.
  • जब Anganwadi Sevika Recruitment निकलती है, तब स्नातक उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी आवेदन करते हैं.
  • जिन आंगनवाडी केंद्रों में सेविका पद रिक्त होता है, वहां सेविकाओं की बहाली होती है.
  • इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होती है.
  • आवेदन के समय केवल आपसे आपकी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र मांगी जाएगी.
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र के आधार पर मेरिट बनती है.
  • जिनकी दसवीं, बारहवीं और स्नातक की परसेंटेज अच्छी होती है, उनका सिलेक्शन होता है.

आंगनवाड़ी सेविका का काम क्या होता है?

आंगनवाडी सेविका का काम बच्चों को पढ़ाना और ऑफिस के कार्य को करना होता है. सेविका आंगनवाडी केंद्र की शिक्षक होती है, जिसे केंद्र की कार्यालय से जुडी सभी कार्य करने होते हैं जैसे- बच्चों का नामांकन, किताब, कॉपी, राशन सामग्री का हिसाब-किताब आदि. साधारण भाषा में कहा जाए तो, सेविका बच्चों को पढ़ाती है, इसके साथ ही ऑफिस के कार्य को करती है.

आंगनवाड़ी सहायिका की सैलरी कितनी होती है?

आंगनवाडी सहायिका की सैलरी 3500 रूपये प्रतिमाह है. सेविका की वेतन का आधा यानि पचास प्रतिशत सहायिका का वेतन होता है. अगर सेविका का वेतन आठ हजार होगा, तो सहायिका का वेतन चार हजार रूपये होगा.

इसे भी पढ़ें: ग्राम सचिव कैसे बने?

6 thoughts on “आंगनवाड़ी सेविका की सैलरी कितनी है? Anganwadi Teacher/ Sevika ke Liye Qualification, Eligibility”

Leave a Comment