Snapseed के ये 20 Presets आपके फोटो को एडिट कर बना देंगे सिनेमैटिक

Snapseed एक लोकप्रिय फोटो एडिटिंग मोबाइल एप्प है जिसके माध्यम से आप अपने फोटो को काफ़ी अच्छे-अच्छे सिनेमैटिक effects और filters के साथ एडिट कर सकते हैं। यह गूगल का ही एक एप्प है और इसमें लगभग सभी तरह के photo editing और image enhancement के टूल्स और फ़ीचर्स मिल जाते हैं।

इसमें एक काफ़ी अच्छा फ़ीचर है जिसमें आप पहले से बने-बनाए Snapseed presets का प्रयोग कर अपने फोटो को तुरंत ही कुछ सेकंड में ही काफ़ी अच्छे-से एडिट कर सकते हैं। इसके presets आपको QR Code के रूप में मिलते हैं जो आपको Snapseed app के अंदर ही स्कैन करना होता है और तुरंत ही आपका फोटो एडिट हो जाता है।

Snapseed App Kya Hai?

Snapseed एक फोटो एडिटिंग सोफ्टवेयर है जो आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके आपके फोटो को अलग-अलग तरह से एडिट कर सकते हैं और उसे और अच्छा देखने लायक़ बना सकते हैं।

इसमें आपको किसी भी image के अलग-अलग सेटिंग्स बदलने का ऑप्शन मिलता है। जैसे कि आप अपने किसी फोटो का brightness, contrast, glow, colour, blur, background या white balance change कर सकते हैं। इसके अलावा भी आपको इस एप्प में और भी कई अच्छे फ़ीचर्स मिल जाते हैं।

स्नैपसीड प्रीसेट क्या होता है?

एक प्रीसेट में पहले से ही बहुत सारे सेटिंग्स किए होते हैं जो आपके फोटो में वही सेटिंग्स कॉपी करके आपके फोटो को तुरंत एडिट कर सकता है। स्नैपसीड एप्प में आप जब भी कोई फोटो एडिट करते हैं, और उसके लिए जो-जो सेटिंग्स आप बदलते हैं उनको एक प्रीसेट में सेव कर सकते हैं। बाद में आप उस प्रीसेट को एक क्लिक में किसी और फोटो में डाल सकते हैं और बो सारे सेटिंग्स तुरंत उसमें अप्लाई हो जाएँगे।

आज के समय में आपको इंटरनेट पर कई सारे Snapseed Presets मिल जाएँगे जिनको आप download करके अपने फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको जैसा लुक चाहिए अपने फोटो का, उसी तरह का आपको प्रीसेट डाउनलोड करना है और उसे अपने फोटो में अप्लाई करके अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं।

Snapseed Presets से Photo Editing कैसे होता है?

स्नैपसीड एप्प से फोटो एडिटिंग करने के लिए सबसे पहले तो आपके फ़ोन में Snapseed App इंस्टॉल होना चाहिए। Google Play Store से आप काफ़ी आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अब जानते हैं कि Snapseed presets से फोटो एडिटिंग कैसे किया जाता है?

  • सबसे पहले आपको स्नैपसीड एप्प ओपन करके अपने उस फोटो को सेलेक्ट करना है जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
  • अब आपको एप्प के अंदर कई सारे image editing tools दिखेंगे, लेकिन आपको किसी भी टूल पर नहीं जाना है।
  • एप्प के सबसे ऊपर दाईं तरफ़ आपको तीन बिंदुओं के बग़ल में Edit Stack नाम का एक ऑप्शन मिलेगा, उसमें आपको क्लिक करना है।
  • अब नीचे आप QR look के ऑप्शन पर जाना है, उसके बाद Scan QR look पर टैप करना है।
  • Scan QR look पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन में scanner खुल जाएगा जिसके माध्यम से आपको Snapseed Preset का QR Code स्कैन करना है।
  • प्रीसेट स्कैन करते ही आपका फोटो तुरंत एडिट हो जाएगा।

Snapseed Preset QR Code Scanning Process

इस तरह आप काफ़ी आसानी से स्नैपसीड एप्प के माध्यम से अपने फोटो एडिटिंग स्किल को बढ़ा सकते हैं। प्रीसेट आपके नीचे डाउनलोड करने के लिए मिल जाएँगे, आप जैसा अपने फोटो को एडिट करना चाहते हैं उस प्रीसेट को स्कैन कीजिए और आपका फोटो सिनेमैटिक तरीक़े से एडिट हो जाएगा।

Snapseed Presets QR Code Download

स्नैपसीड प्रीसेट आपको QR Code के रूप में मिलते हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके Snapseed app में स्कैन करके अपने फोटो को सिनेमैटिक तरीक़े से एडिट कर सकते हैं। हर प्रीसेट में अलग-अलग सेटिंग्स किए होते हैं, तो आप अपने फोटो को जिस अन्दाज़ में एडिट करना चाहते हैं उसी तरह का प्रीसेट डाउनलोड कर अपने फोटो में प्रयोग करें।

यहाँ पर आपको 20 Snapseed QR Code Presets Download करने को मिल रहा है, जिसे आप एक क्लिक में ही अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं। ये सभी ऐसे प्रीसेट हैं जो लगभग हर तरह के लुक के लिए आपको एडिटिंग का एक ऑप्शन देते हैं। स्नैपसीड एप्प में इन्हें स्कैन करके आप देखिए कि किस तरह से प्रीसेट आपके फोटो को तुरंत एडिट कर सकते हैं।

Download Presets

Leave a Comment