KVS PRT Syllabus in Hindi: Kendriya Vidyalaya PRT Eligibility, Salary (KVS PRT ka Exam Pattern)

आपमें से काफी लोग केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी शिक्षक बनना चाहते होंगे. केंद्रीय विद्यालय संगठन PRT/ TGT/ PGT के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए केभीएस एग्जाम आयोजित करती है. केभीएस की विभिन्न पदों की परीक्षा का सिलेबस अलग-अलग होता है. पीआरटी (प्राइमरी टीचर) का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस अलग होता है और टीजीटी, पीजीटी का अलग होता है. तो आज मैं आपसे KVS PRT Syllabus in Hindi के बारे में बात करेंगे.

KVS PRT Kya Hai? 

केभीएस पीआरटी का फुल फॉर्म Kendriya Vidyalaya Sangathan Primary Teacher होता है. केंद्रीय विद्यालय के प्राइमरी शिक्षक को संक्षिप्त में केभीएस पीआरटी कहा जाता है. केंद्रीय विद्यालय संगठन प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच) के शिक्षकों की भर्ती के लिए KVS PRT Exam के द्वारा करती है. केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी शिक्षक परीक्षा का आयोजन केंद्रीय विद्यालय संगठन ही करती है.

KVS PRT ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार किसी NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed या BTC ) कोर्स किया हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री कोर्स (B.Ed) किया हो.
  • और अभ्यर्थी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Exam) उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
  • केभीएस पीआरटी के लिए CTET Paper I उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

KVS PRT ke Liye Eligibility

  • आवेदक भारत देश के नागरिक हो.
  • उम्मीदवार प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Training) किया हो.
  • अभ्यर्थी के पास D.El.Ed/BTC की डिग्री होनी चाहिए.
  • और उम्मीदवार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
  • CTET Paper I उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
  • अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का ज्ञान होना चाहिए.

KVS PRT ki Salary Kitni Hoti Hai?

केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर की सैलरी 2.5 लाख रूपये से 4 लाख रूपये प्रतिवर्ष होती है. अनुभव के साथ-साथ वेतन में परिवर्तन होते रहता है. शुरूआती समय में 25-30 हजार रूपये मासिक वेतन होती है, लेकिन जैसे-जैसे अनुभव (experience) होता है, वैसे-वैसे वेतन में वृद्धि भी होती है.

KVS PRT ka Exam Pattern Kya Hai? 

  • केंद्रीय विद्यालय पीआरटी एग्जाम का पेपर दो भाग में होता है, प्रथम भाग में 70 प्रश्न होते हैं, दुसरे भाग में 80 प्रश्न होते हैं.
  • कुल 150 अंकों की KVS PRT की पेपर होती है.
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective type)  होते हैं.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है, कुल 150 अंकों की PRT की पेपर होती है.
  • Part-I में जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी, जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स और रीजनिंग, कंप्यूटर और शिक्षाशास्त्र (pedagogy) होता है.
  • भाग दो (Part-II) में Subject Concerned होता है.
  • Subject Concerned भाग में सामाजिक विज्ञान/ विज्ञान और गणित विषय होता है.
  • आर्ट्स वाले के लिए SST और साइंस वालों के विज्ञान और गणित होता है.

KVS PRT Syllabus in Hindi

TestSubjectNo. of QuestionTotal MarksTime
Part- IIGeneral English10102 Hours 30 Minute (Total 180 minute)
General Hindi1010
Part-IIGeneral Knowledge & Current1010
Reasoning ability1010
Computer1010
Pedagogy2020
Subject Concerned (SST/ Science+ Math)8080
Total150150

KVS PRT ka Syllabus 

केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर (KVS PRT) का सिलेबस दो पेपर में होता है, Part- I & II. दोनों पार्ट का सिलेबस इस प्रकार है,

PRT Part-I  General English

  • Introduction
  • Spotting Errors
  • Sentence Completion
  • Synonyms and Antonyms
  • Ordering Of Words
  • Comprehension
  • Ordering of Sentence
  • Sentence Improvement
  • Cloze Test
  • Narration
  • Idioms and Phrases
  • Spelling Errors
  • Active and Passive Voice
  • One Word Substitution

General Hindi

  • अवतरण एवं उद्धरण
  • हिंदी भाषा एवं साहित्य
  • हिंदी व्याकरण
  • वाक्य विन्यास
  • संधियाँ, समस, उपसर्ग और प्रत्यय
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • विपरीतार्थक शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • रस, छंद, और अलंकार
  • मुहावरे और लोकोक्तियों

KVS PRT Part-II Syllabus 

General Knowledge & Current Affairs

  • Indian Polity (भारतीय राजनीति)
  • History (इतिहास)
  • General Geography (भूगोल)
  • Indian Economy (भारतीय अर्थव्यवस्था)
  • General Science (विज्ञान)
  • Sports (खेल)
  • Multiple Choice Question (बहुविकल्पीय प्रश्न)
  • Awards and Honours (पुरस्कार और सम्मान)
  • Miscellaneous (Current Affairs)

Reasoning Ability (तार्किक क्षमता)

  • Letter Series
  • Wrong Letter Series
  • Number Series
  • Wrong Number Serios
  • Number Analogy
  • Coding and Decoding
  • Odd one Out
  • Blood Relationships
  • Missing Numbers
  • Logical Diagram
  • Venna Diagrams
  • Symbol Substitution
  • Row and Ranks
  • Alphabet Problems
  • Place Arrangement
  • Direction Sense

Computer Literacy

  • History of Computer
  • Computer Fundamental
  • Computer Hardware
  • Computer Software

Pedagogy (शिक्षाशास्त्र)

  • Child Development (बाल विकास):- Social and Emotional Development, Physical Development
  • अधिगम और शिक्षाशास्त्र (Learning & Pedagogy)
  • समावेशी शिक्षा (Inclusive Education)
  • भाषा और सम्प्रेषण (Language and Communication)
  • आनुवंशिकता और पर्यावरण का प्रभाव (Heredity and environmental)
  • बाल केन्द्रित और प्रगतिशील शिक्षा (Child Centred and Progressive Education)
  • समाजीकरण प्रक्रिया (Socialization)
  • शिक्षण कार्यप्रणाली (Teaching Methodology)
  • भाषा की समझ (Understanding Language)

Part-II ( Subject Concerned)

General English

  • Comprehension
  • Error Correction
  • Sentence Rearrangement
  • Vocabulary
  • Unseen Passages
  • Fill in the Blanks
  • Antonyms
  • Adverb
  • Idioms Phrases
  • Methods of Teaching at the Elementary Level

General Hindi

  • भाषा, संज्ञा, सर्वनाम
  • विशेषण, क्रिया
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • वाक्य निर्माण
  • लिंग, वचन
  • पर्यायवाची शब्द
  • समानार्थी शब्द, अनेकार्थी शब्द, विपरीतार्थक शब्द
  • विराम चिन्हों की पहचान एवं उपयोग
  • मुहावरें एवं लोकोक्तियाँ
  • संधि, अलंकार, समास
  • तत्सम, तद्ध्व, देशज व विदेश शब्द
  • पद परिचय
  • अपठित गद्यांश
  • भाषा शिक्षण की विधियाँ

 Maths (गणित)

  • Number System
  • Percentage
  • Profit and Loss
  • LCM & HCF
  • Average
  • Ratio Proportion
  • Mensuration
  • Time, Speed and Distance
  • Equation
  • CI & SI
  • Shapes Linear and Measures, Size (Geometry)

Science 

  • Living and Non-Living
  • Cell and Tissue
  • Plants Morphology
  • Human Physiology
  • Disease
  • Micro Organisms
  • Atomic Structure
  • States of Matter
  • Elements
  • Compound
  • Physical & Chemical Change
  • Morden Periodic table
  • Motion
  • Force and type
  • Gravitation
  • Optics- Human eye , Mirror
  • Bulk Properties
  • Modern Physics
  • Thermodynamics
  • Air, Water, Soil, Eco-system
  • Natural Resources

इसे भी पढ़ें:- NCF 2005 Kya Hai?

1 thought on “KVS PRT Syllabus in Hindi: Kendriya Vidyalaya PRT Eligibility, Salary (KVS PRT ka Exam Pattern)”

Leave a Comment