NDA ke Liye Qualification: एनडीए के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?

देश की सेवा और सुरक्षा के लिए भारत में तीन सशस्त्र बल हैं, जल सेना, थल सेना और वायु सेना. इन तीनों सेनाओं की भर्ती यूपीएससी एनडीए एग्जाम के द्वारा किया जाता है. यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग एनडीए एग्जाम का आयोजन करता है. तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि एनडीए एग्जाम क्या है? NDA ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

एनडीए राष्ट्रीय स्तर का प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी करता है. एनडीए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और वायुसेना का चयन होता है. चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है.

NDA ka Full Form Kya Hai?

एनडीए का फुल फॉर्म National Defence Academy होता है. हिंदी में इसे ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी‘ कहते है.

NDA Kya Hai?

एनडीए यानि नेशनल डिफेन्स अकादमी भारतीय सशस्त्र बलों, भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना का प्रशिक्षण संस्थान है. एनडीए ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खडकवासला, पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित है. यूपीएससी (Union Public Service Commission) इंडियन आर्म्ड फाॅर्स, एयर फाॅर्स और नेवी की भर्ती के के लिए एनडीए एग्जाम का आयोजन करता है. NDA Exam राष्ट्रीय स्तर का एंट्रेंस एग्जाम है, इस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए नेशनल डिफेन्स अकादमी यानि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला भेजा जाता है.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में तीन साल तक ट्रेनिंग दिया जाता है. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उम्मीदवार की योग्यता और रूचि के अनुसार भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में नौकरी दिया जाता है.

NDA ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होना हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा पास होना चाहिए.
  • इंडियन आर्मी के लिए किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • एयर फाॅर्स और नेवी के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स (Physics) और मैथमेटिक्स (Mathematics) सब्जेक्ट में उत्तीर्ण होना चाहिए.

एनडीए के लिए योग्यता: NDA ke Liye Height

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 16.5 वर्ष और अधिकतम उम्र 19 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदक अविवाहित (Unmarried) होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का हाइट कम से कम 157 cm होना चाहिए.
  • आपका शरीर का वजन उम्र और उंचाई के अनुपात में होना चाहिए.
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो, किसी भी तरह का कोई भी बीमारी नहीं होना चाहिए.
  • आँखों में किसी भी तरह का समस्या नहीं होना चाहिए.

NDA ke Liye Apply Kaise Kare?

  • एनडीए एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों में पास करना होगा.
  • बारहवीं पास करने के बाद जब एनडीए एग्जाम का फॉर्म निकलता है, तब ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) वर्ष में दो बार एनडीए एग्जाम का आयोजन करता है.
  • यूपीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर NDA Exam के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

NDA ka Exam Pattern Kya Hai?

एनडीए लिखित परीक्षा में दो पेपर होता है, पेपर I (गणित) और पेपर II (सामान्य योग्यता).

Paper I (Mathematics)

  • गणित के पेपर में बीजगणित, अंकगणित, त्रिकोणमिति और सांख्यिकी का प्रश्न होता है.
  • इसमें कुल 120 प्रश्न होता है, कुल 300 अंकों का.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2.5 अंक निर्धारित होता है.
  • पपेर I के प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 150 मिनट का समय निर्धारित होता है.
  • नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.85 अंक कट लिया जाता है.

Paper II (General Ability Test)

  • सामान्य योग्यता (पेपर II) में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, इतिहास, भूगोल, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान और करंट अफेयर्स का प्रश्न होता है.
  • पेपर II का प्रश्न पत्र कुल 600 अंकों का होता है.
  • अंग्रेजी विषय से 50 प्रश्न होता है, कुल 200 अंकों का.
  • सामान्य ज्ञान से 100 प्रश्न होता है, कुल 400 अंकों का.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित होता है.
  • परीक्षा की समय अवधि 2.5 घंटे निर्धारित होता है.
  • Negative Marking का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1.33 अंक काट लिया जाता है.

NDA ki Taiyari Kaise Kare?

  • परीक्षा की तैयारी के लिए एनडीए एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस जानना होगा.
  • पढाई करने के लिए समय-सारणी बनाएं और प्रतिदिन सभी विषयों का अध्ययन करें.
  • नवीनतम और वर्त्तमान घटनाओं (Current Affairs) के बारे में जानने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें.
  • एनसीइआरटी (NCERT) की ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की किताबों का अध्ययन करें.
  • अंग्रेजी ग्रामर का अध्ययन करें.
  • जनरल नॉलेज का अध्ययन करें.
  • Self Study पर अधिक ध्यान दें.
  • लिखित परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान में दाखिला लें.

इसे भी पढ़ें: Gram Sachiv Kaise Bane?

7 thoughts on “NDA ke Liye Qualification: एनडीए के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?”

  1. हम अभी ग्यारहवीं कक्षा में है क्या मैं फार्म नहीं भर सकता हूं

    Reply

Leave a Comment