अपने आस-पास आपने कई स्कूल देखे होंगे जिनके नाम में Senior Secondary School लिखा होता है. इसके अलावा कई सारे जॉब नोटिफ़िकेशन की योग्यता में भी आपको सीनियर सेकेंडरी लिखा हुआ मिलेगा. और आज हम Senior Secondary Meaning in Hindi के साथ ही यह भी जानेंगे कि एक Senior Secondary School Kya Hota Hai?
Senior Secondary Meaning in HIndi
Senior Secondary (सीनियर सेकेंडरी) का मतलब ‘उच्च माध्यमिक‘ होता है. माध्यमिक यानि सेकेंडरी से उच्च स्तर की कक्षा को सीनियर सेकेंडरी (उच्च माध्यमिक) कहा जाता है. सीनियर सेकेंडरी बारहवीं कक्षा या इंटरमीडिएट को कहा जाता है.
Senior Secondary School Kya Hota Hai?
Senior Secondary School उस विद्यालय को कहा जाता है जिसमें बारहवीं यानी 12th Class तक की पढ़ाई होती है. सीनियर सेकेंडरी इंटरमीडिएट या बारहवीं कक्षा (10+2) को कहा जाता है.
सीनियर सेकेंडरी को हिंदी में ‘उच्च माध्यमिक’ कक्षा भी कहा जाता है. उच्च माध्यमिक यानि सीनियर सेकेंडरी से पहले माध्यमिक कक्षा होता है, जिसे अंग्रेजी में सेकेंडरी कहा जाता है. सीनियर सेकेंडरी को कई नाम से जाना जाता है जैसे, इंटरमीडिएट, बारहवीं कक्षा, उच्च माध्यमिक आदि.
सीनियर सेकेंडरी किसे कहते हैं?
बारहवीं कक्षा (10+2) या इंटरमीडिएट को सीनियर सेकेंडरी कहते हैं. इसे हिंदी में ‘उच्च माध्यमिक’ कक्षा कहा जाता है.
Senior Secondary School Meaning
सीनियर सेकेंडरी स्कूल वह होता है, जिसमें इंटरमीडिएट यानि बारहवीं कक्षा (10+2) तक की शिक्षा प्रदान की जाती है. सीनियर सेकेंडरी स्कूल को High School के नाम से भी जाता है. जिसे हिंदी में ‘उच्च माध्यमिक स्कूल’ कहा जाता है. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा उपलब्ध होती है.
senior secondary स्कूल के अलावे कई प्रकार की स्कूल होती है. जैसे primary school (प्राथमिक विद्यालय), Upper Primary School ( उच्च प्राथमिक विद्यालय), Secondary School (माध्यमिक विद्यालय).
- प्राइमरी स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षा प्रदान की जाती है. जिसमें प्राइमरी टीचर शिक्षण यानि पढ़ाते हैं.
- उच्च प्राथमिक स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षा प्रदान की जाती है.
- माध्यमिक स्कूल में कक्षा 9 से 10 या कक्षा 6 से 10 तक की शिक्षा उपलब्ध होती है.
सीनियर सेकेंडरी कौन-सा क्लास होता है?
सीनियर सेकेंडरी बारहवीं कक्षा/ 12th class (10+2) या इंटरमीडिएट होता है.
इसे भी पढ़ें: Objective aur Subjective ka Matlab
apne bahut hi achhi jankari di hai