वाट्सऐप की नई पॉलिसी के बाद सोशल मीडिया में Signal App का चर्चा काफी तेजी से बढ रहा है। इसके साथ ही Signal App Apple के ऐप स्टोर पर टॉप 3 की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया है। तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि Signal App Kya Hai? Signal App Privacy Policy Kya Hai?
इस ऐप को अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर मॉक्सी मार्लिनस्पाइक (Moxie Marlinspike) ने तैयार किया है, और यह Signal Foundation के अंतर्गत आता है जो एक non-profit कंपनी है। और जब से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने इसके बारे में tweet किया है, उसके बाद तो इसके downloads भी काफ़ी बढ़ गए हैं।
Use Signal
— Elon Musk (@elonmusk) January 7, 2021
Signal App Kya Hai?
Signal App एक मल्टी-मीडिया मैसेजिंग ऐप है, जिसको आप वाट्सऐप या टेलीग्राम के जैसा यूज़ कर सकते हैं। Signal App विडिओ कॉलिंग, औडियो कॉलिंग, ग्रुप चैट भी उपलब्ध कराती है। ये ऐप आपकी डेटा को बिल्कुल इफाजत से रखती है, यानी data privacy के मामले में काफ़ी सचेत है।
इस ऐप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। सिर्फ अपने मोबाईल नंबर से ही आप अकाउंट बना सकते हैं। Signal App को Windows, iOS & Android डिवाइस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Signal App Fatures in Hindi
- इस ऐप में आप advance end-to-end encryption protocol का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें आपके इजाजत के बिना कोई भी आपके मैसेज का स्क्रीन शॉर्ट नहीं ले सकता है।
- Signal App आपकी पहचान, यूजर्स डेटा और purchase डेटा नहीं लेता है।
- इसमे आप चैटिंग के साथ-साथ ग्रुप बना कर कई दोस्तों के साथ बात भी कर सकते हैं।
Signal App Privacy Policy
Signal App का दावा है कि आपकी चैटिंग का एक भी डेटा सर्वर पर स्टोर नहीं करती है। आपकी चैटिंग हिस्ट्री आपके फोन में ही रहती है। Signal App से आप कोई भी फोटो या विडिओ Google Drive में भी स्टोर नहीं कर सकते हैं। यदि आपका फोन खराब या खो जाता है तो आप अपनी हिस्ट्री को बैकअप नहीं कर सकते।
इस ऐप का सोर्स कोड सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है। ऐसे में दुनिया भर के सिक्योररिटी एक्सपर्ट्स इस ऐप में आ रही दिक्कतों को चेक करते रहेंगे। ऐसे में ये बाकी ऐप की तुलना में काफी अच्छा माना जा सकता है।
अगर आप भी वाट्सऐप की Policy के खिलाफ है तो आप भी इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी के लिए इतना ही आशा करते हैं Signal App Kya Hai? Signal App Privacy Policy के बारे में साभी जानकारी मिल गई होगी। इसके बारे में यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो, तो नीचे comment करके ज़रूर बताएँ। धन्यवाद!