नर्स एक ऐसा पेशा है, जिसके कार्य को पैसों से नाप-तौल नहीं सकते हैं. डॉक्टर मरीज का इलाज करके चल जाता है, उस समय मरीज का देखभाल और सेवा नर्स करती है. रोगी को समय-समय पर दवा देती है और अन्य जरूरतों को पूरा करती है. अस्पतालों में नर्स को देखकर आपके मन में सवाल आता होगा कि हम भी Nurse Kaise Bane? नर्स के लिए क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए.
तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे नर्स कैसे बने? नर्स मरीजों की देखभाल और सेवा करती है. समय- समय पर दवा देती है और मरीज की स्वास्थ्य की जानकारी रखती है. एक नर्स को उसके काम के बदले अच्छी सैलरी मिलती है, इसके साथ ही इज्जत सम्मान भी मिलता है.
Nurse Kise Kahte Hai?
सामान्य भाषा में नर्स वह है, जो मरीजों की सेवा करती है. रोगी का इलाज डॉक्टर करता है, परन्तु रोगी का देखभाल नर्स करती है. Nurse अंग्रेजी भाषा का शब्द है, इसका अर्थ ‘पोषण’ होता है. वह नारी जो शिशुओं का पोषण करती है, उसे भी नर्स कहा जाता है. माँ भी एक प्रकार से नर्स होती है. वह पुरुष भी नर्स है, जो शिशुओं और रोगियों का देखभाल करता है. यानी नर्स स्त्री और पुरुष दोनों हो सकते है.
Nurse ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12th पास होना चाहिए.
- साइंस स्ट्रीम भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान में कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
- अभ्यर्थी नर्सिंग कोर्स किया हो, नर्सिंग कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास ANM/ GNM या बीएससी नर्सिंग कोर्स की डिग्री होनी चाहिए.
Nurse Kaise Bane?
- नर्स बनने के लिए सबसे पहले आपको विज्ञान संकाय में बारहवीं कक्षा 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- उसके बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग कोर्स करना होगा.
- एएनएम/ जीएनएम या बीएससी नर्सिंग कोर्स करना होगा.
- नर्सिंग कोर्स की डिग्री अच्छे अंकों में प्राप्त करना होगा.
- Nursing Course पूरा होने के बाद किसी निजी या सरकारी अस्पताल में नर्स के लिए आवेदन करना होगा.
- निजी अस्पताल में नर्सिंग कोर्स पूरा होने के तुरंत बाद नर्स की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
- सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी पाने के लिए सरकार द्वारा आयोजित एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
- समय-समय पर नर्स के रिक्ति पदों की भर्ती के लिए सरकार वैकेंसी सूचना जारी करता है.
- जब सरकारी नर्स की भर्ती के लिए notification निकलता है, तब अप्लाई करना होगा.
सरकारी वकील कैसे बने? वकील की सैलरी कितनी होती है.
नर्स की सैलरी कितनी होती है?
नर्स की सैलरी 7000 रूपये से 17000 रुपये प्रतिमाह होता है. निजी अस्पतालों में सरकारी नर्स की अपेक्षा कम वेतन देता है. निजी अस्पतालों के नर्स का वेतन क्षेत्र एवं अस्पताल पर निर्भर करता है. अनुभव के साथ वेतन में वृद्धि होता है. अनुभवी नर्स को 40,000 से 50,000 रुपये प्रतिमाह तक सैलरी मिलता है.
Nursing Course Kaise Kare?
- नर्सिंग कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास करना होगा.
- 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- बारहवीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट होना चाहिए.
- हाई स्कूल परीक्षा पास करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान में नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेना होगा.
- नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश-परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- कुछ निजी संस्थान/ कॉलेज बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिला लेती है.
- आप सरकारी या निजी कॉलेज से नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं.
नर्सिंग का कोर्स
- बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing)
- जीएनएम (GNM) (General Nursing & Midwifery)
- एएनएम (ANM) (Auxiliary Nurse Midwife)
B.Sc Nursing Course Kaise Kare?
- इसके लिए बारहवीं कक्षा विज्ञान संकाय में उत्तीर्ण करना होगा.
- 12 वीं कक्षा में Physics, Chemistry & Biology कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
- आपका उम्र 17 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए.
- उसके बाद आप किसी भी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.
- इस नर्सिंग कोर्स को पूरा करने के बाद किसी भी अस्पताल में स्टाफ नर्स का काम कर सकते हैं.
- दो-तीन वर्ष स्टाफ नर्स के रूप में अनुभव प्राप्त करने के बाद वार्ड सिस्टर के रूप में प्रमोशन भी मिलता है.
GNM Course Kaise Kare?
- जीएनएम कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा भौतिकी, रासयान और जीवविज्ञान में उत्तीर्ण करना होगा.
- बारहवीं में कम से कम 40%- 50% अंक होना चाहिए.
- उम्र 17 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए.
- इस कोर्स को महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं.
- यह कोर्स तीन वर्ष का होता है.
- इस कोर्स में भी एडमिशन बारहवीं साइंस से बाद मिलता है.
ANM Course Kaise Kare?
- एएनएम कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को बारहवीं कक्षा (Science/ Arts) में उत्तीर्ण करना होगा.
- हाई स्कूल में कम से कम 40% से 50% अंक होना चाहिए.
- इस कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा मिलता है.
- प्रवेश-परीक्षा पास करने के बाद एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा.
- यह कोर्स केवल छात्राओं/लड़कियों के लिए है.
- इस कोर्स को करने के बाद किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का कार्य कर सकते हैं.
- या राज्य सरकार द्वारा चलाये गए स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में सहायक नर्स का नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
- इसके लिए सरकार वैकेन्सी निकालती है.
नर्सिंग कोर्स का फीस कितना होता है?
नर्सिंग पाठ्यक्रम का फीस 8000 से 30000 रुपये प्रतिवर्ष होता है. सरकारी कॉलेज की अपेक्षा निजी संस्थान में अधिक होता है. निजी संस्थान की फीस क्षेत्र और कॉलेज पर निर्भर करता है. निजी कॉलेज में नर्सिंग कोर्स की फीस लाखों रूपये तक होता है.
Nursing Job Opportunities
- राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में नर्स का काम कर सकते है.
- इसके अलावा स्पेशल क्लिनिक व केयर सेंटर में
- स्कूल हेल्थ नर्सेस
- इंडस्ट्रियल नर्स और आर्म्ड फोर्सेस नर्स, कम्युनिटी हेल्थ नर्सेस आदि संस्थानों में नर्स की नौकरी पा सकते हैं.
- साथ ही आप किसी नर्सिंग कॉलेज में शिक्षक (Nursing Teacher) के रूप में नर्सिंग शिक्षण का काम कर सकते हैं.
भारत में नर्सिंग कॉलेज कहाँ है?
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU)
- आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, नयी दिल्ली (AIIMS)
- क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (CMC)
- आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज, पुणे (AFMC)
- जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पांडिचेरी (JIPMER)
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
इसे भी पढ़ें: MBBS ke Liye Qualification: डॉक्टर कैसे बने?