Realme Book Alternatives: Best Laptops under 50,000 in India

आज के समय Realme भारत में एक प्रमुख मोबाइल कम्पनी बन चुकी है। और इसने अब अपना लैप्टॉप भी लॉंच कर दिया है, जिसका नाम है Realme Book. आज हम इस लैप्टॉप के बारे में सभी जरुरी बातें तो जानेंगे ही, साथ ही Realme Book Alternative Laptops के बारे में भी बात करेंगे जो आप इसकी जहग पर खरीद सकते हैं।

Realme Book Review in Hindi

इस लैप्टॉप पर एक नजर डालने के बाद सबसे पहले तो आप यही नोटिस करेंगे कि यह Apple MacBook की तरह ही same design का है। उसकी के जैसा aluminium body, slim in size, और USB Type-C पोर्ट्स। Keyboard और trackpad भी एप्पल लैप्टॉप के डिज़ाइन को कॉपी किया गया है।

SpecificationsIntel i3 Base ModelIntel i5 Higher Model
Display14 inches IPS Display14 inches IPS Display
Resolution2160 × 14402160 × 1440
ProcessorIntel i3-1115G4 Processor (11th Gen)Intel i5-1135G7 Processor (11th Gen)
RAM8GB8GB
ROM (Storage)256GB SSD512GB SSD
GraphicsIntel UHD GraphicsIntel Iris Xe Graphics
PortsUSB-A, USB-C, 3.5mm JackThunderbolt, USB-A,C; 3.5mm Jack
Webcam720p HD Camera720p HD Camera
Operating SystemWindows 10Windows 10
Price₹ 46,999₹ 59,999

Should We Buy Realme Book?

अगर आप Realme Book specification and pricing को देखें, तो यह काफ़ी overpriced है। यह बात सच है कि इसका डिज़ाइन काफ़ी अलग और premium looking है, लेकिन अगर आप performance की बात करें तो इसकी वजह आप दूसरे कंपनीयों के laptops भी खरीद सकते हैं, जो थोड़े सस्ते मिल जाएँगे।

इसका जो higher model है Intel i5 processor के साथ, वो थोड़ा-बहुत value to money लगता भी है, लेकिन i3 वाला बहुत ही महँगा है। इससे अच्छा तो आप और थोड़े पैसे लगाकर Apple Macbook (2017 Design) ही खरीद सकते हैं। लेकिन हाँ, अगर आपको Windows में एक simple productivity laptop चाहिए जो थोड़ा premium लुक के साथ हो, तो आप Realme Book को भी ले सकते हैं।

Realme Book Alternative Laptops under 50,000

  • Lenovo Ideapad S145
  • Asus VivoBook 14
  • Lenovo Ideapad Slim 3
  • Asus VivoBook 15
  • RedmiBook 15 Pro
  • Apple MacBook Air (2017 Design)
  • Apple MacBook Air M1

Leave a Comment