आपके संस्कार ही आपको वास्तव में परिभाषित करते हैं, नहीं तो एक नाम के कई लोग हैं। और आपके बड़े-बुजुर्गों ने आपको जीवन में कभी-न-कभी ईमानदारी की सीख दी ही होगी। Honesty is the best policy. इसी संदर्भ में यह लाइन काफ़ी प्रसिद्ध है, जिसका मतलब होता है, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है।
‘Honesty is the Best Policy’ Meaning in Hindi
ईमानदारी का मतलब होता है अपने नियमों और मर्यादाओं में रहकर अपने कर्तव्यों को भली-भाँति समझना और पूरा करना। जीवन में आपको कई अनुकूल अथवा प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। जो लोग ईमानदारी को अपने जीवन का आधार बनाते हैं, उनके लिए हर परिस्थिति के बीच से सफलता का मार्ग खुलता जाता है।
सच तो यह है कि जीवन का वास्तविक सुख ईमानदार व्यक्ति को ही प्राप्त होता है। बेईमानी से संपत्ति एकत्र करनेवालों के पास सुख और चैन की वह नींद कहाँ, जो ईमानदारी से जीवन बितानेवाले के पास होती है। कोई आदमी गलत तरीकों से धन कमा सकता है, लेकिन उसकी सारी चिंता उस धन की रक्षा में ही लगी रहती है। इसके विपरीत, ईमानदार व्यक्ति पूरे संतोष और संयम के साथ अपना जीवन व्यतीत करता है।
अलग-अलग तरह के प्रलोभनों और चिंताओं से अलग हटकर आनंदपूर्ण जिंदगी बिताने का रहस्य ईमानदारी के सिवा कुछ और नहीं। ईमानदारी अपने-आप में एक अनूठा धन है, एक विलक्षण सुख है।
ईमानदारी के सहारे ही हम नैतिकता की राह पर चलते हुए संकटों का वीरतापूर्वक सामना कर सकते हैं। इसीलिए, ईमानदारी को सर्वोत्तम नीति कहा गया है; क्योंकि इस विशाल संसार में चरित्र का प्रासाद ईमानदारी की नींव पर ही खड़ा होता है। एक बार फिर से आप याद रख लीजिए कि Honesty is the best policy.