आज के समय में हर कोई पढ़-लिखकर उच्च शिक्षा ग्रहण करके अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं. लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारण कई स्टूडेंट्स बारहवीं पास करने के बाद पढाई बीच में ही छोड़ देते हैं और किसी प्राइवेट कंपनी में छोटी-मोटी नौकरी करने लगते है. काम के साथ कॉलेज जाकर ग्रेजुएशन की पढाई करना मुश्किल होता है. इसलिए कई स्टूडेंट्स कॉलेज की पढाई पूरी नहीं कर पाते हैं. तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि आप काम के साथ घर बैठे कॉलेज की पढाई कैसे पूरी कर सकते हैं? IGNOU se BA Kaise Kare? IGNOU BA Course ka Fees कितना होता है?
IGNOU Kya Hai?
इग्नू एक प्रकार की ओपन यूनिवर्सिटी है. इसका पूरा नाम (IGNOU ka Full Form) इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी है. IGNOU के माध्यम आप घर बैठे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता हैं. कई स्टूडेंट्स पढाई के साथ काम भी करते हैं, तो ऐसे स्टूडेंट्स के लिए यह यूनिवर्सिटी बहुत ही मददगार है. इस ओपेन यूनिवर्सिटी के माध्यम से आप काम के साथ घर बैठे अपनी पढाई भी पूरी कर सकते हैं. क्लास के लिए प्रतिदिन कॉलेज जाना नहीं होगा, केवल एग्जाम देने के लिए यूनिवर्सिटी जाना होगा. स्टडी मटेरियल यूनिवर्सिटी डाक के द्वारा आपके घर तक पहुंचा देगी.
इससे सरकारी या गैर-सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले सभी लोग आसानी से अपनी आगे की पढाई पूरी कर सकते हैं. जैसे अगर आप किसी प्राइवेट संस्था में डाटा एंट्री की नौकरी कर रहे हैं और आप ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करना चाहते हैं. तो आप काम के साथ घर बैठे बीए पाठ्यक्रम की पढाई पूरी कर सकते हैं.
IGNOU se BA Kaise Kare?
- इग्नू यानि इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी से बीए करने के लिए आपको IGNOU BA Course में एडमिशन लेना होगा.
- प्रत्येक वर्ष दो सत्र (Session) में इग्नू एडमिशन लेती है. पहला सत्र जुलाई माह और दूसरा सत्र दिसम्बर माह में.
- दोनों सत्र में एडमिशन के लिए IGNOU Notification जारी करती है.
- जब इग्नू एडमिशन का नोटिफिकेशन निकलती है, तब इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन IGNOU BA Course में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
- या आप अपने शहर के नजदीकी इग्नू स्टडी सेंटर/ इग्नू ऑफिस में जाकर ऑफलाइन एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- IGNOU BA Course में एडमिशन लेने के बाद आपके कोर्स से सम्बंधित सभी जरुरी स्टडी मटेरियल डाक के द्वारा यूनिवर्सिटी आपके घर तक पहुंचा देगी.
- इस स्टडी मटेरियल का अध्ययन घर बैठे करें.
- क्लास करने के लिए कभी भी कॉलेज नहीं जाना होगा.
- केवल एग्जाम के लिए इग्नू स्टडी सेंटर जाना होगा.
- इस तरह से आप काम के साथ घर बैठे तीन वर्षीय BA Course को आसानी से कर सकते हैं.
- उसके बाद आप किसी भी स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
IGNOU BA Admission ke Liye Eligibility
- उम्मीदवार किसी भी बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास हो.
- ऐसे उम्मीदवार जो ग्यारहवीं कक्षा तक की पढाई किये हो, और बीच में पढाई छोड़ दिए है.
- वह अभ्यर्थी भी इग्नू बीए में एडमिशन ले सकते हैं.
- लेकिन ऐसे अभ्यर्थी को पहले इग्नू से BPP Course करना होगा.
- BPP Course करने के वाले उम्मीदवार इग्नू बीए के पात्र है.
IGNOU BA ke Liye Document
- 10th और 12th का सर्टिफिकेट का छायाप्रति और Original Certificate
- दसवीं, बारहवीं का marksheet
- पहचान पत्र: आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस
IGNOU BA Course ka Fees
- 3 वर्षीय ग्रेजुएशन (BA) प्रोग्राम का कुल फीस: 7,200
- प्रथम वर्ष/ semester fees: 2,600
- बाद का वर्ष/ सेमेस्टर का फीस: 2, 400
- रजिस्ट्रेशन फीस: 200
IGNOU BA me Admission Kaise Le?
- इग्नू के बीए कोर्स में ऑनलाइन या ऑफलाइन एडमिशन ले सकते हैं.
- IGNOU के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं.
- ऑनलाइन एडमिशन के लिए इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, और न्यू रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन करते समय course का नाम में BA सिलेक्ट करें और एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से भरें.
- जरुरी जानकारी और डॉक्यूमेंट देना होगा.
- Registration Form भरने के बाद कोर्स का निर्धारित फीस देना होगा.
- ग्रेजुएशन 3 वर्ष का होता है, जो छह सेमेस्टर में पूरा होता है. तो आपको एक सेमेस्टर या पुरे एक वर्ष का फीस एडमिशन के समय देना होगा.
इसे भी पढ़ें: IGNOU se B.Ed Kaise Kare?