होम गार्ड बहाली के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म, योग्यता, सैलरी: Home Guard Kaise Bane?

आज के समय में भारत में बेरोजगारी की समस्या काफ़ी बढ़ गई है। ऐसे में शायद आप भी किसी नौकरी की तलाश कर रहे होंगे। अगर हाँ, तो एक Home Guard बनकर भी आप कमाई कर सकते हैं। और आज हम होम गार्ड बहाली के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म, योग्यता और सैलरी के बारे में विस्तार से जानेंगे कि Home Guard Kaise Bane?

कई युवाओं का सपना होता है कि वे सेना में भर्ती होकर देश की सेवा और सुरक्षा करे, लेकिन कई बार कुछ समस्याओं की वजह से कई लोग सेना या पुलिस में नहीं जा पाते हैं। ऐसे में आप होम गार्ड बनकर भी देश की सेवा और सुरक्षा का काम कर सकते हैं, क्योंकि उनका काम भी किसी सैनिक के कर्तव्य से कम नहीं है।

होम गार्ड क्या काम करते हैं?

Home Guard को हिंदी में गृहरक्षक कहा जाता है, और इसके नाम से शायद से आपको ऐसा लग रहा होगा कि ये लोग घर की रखवाली करते हैं। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। होम गार्ड पुलिस फ़ोर्स के साथ एक सहायक फ़ोर्स के रूप में सेवा देते हैं। यह बात भी सच है कि कुछ परिस्थितियों में इन्हें सड़कों पर ट्रैफ़िक नियंत्रण के लिए और कुछ विशेष अफ़सरों के आवास में भी तैनात किया जा सकता है। लेकिन जो भी हो, होम गार्ड का काम भी देश सेवा ही है।

पुलिस सैनिक बलों का दल है जबकि होम गार्ड अर्धसैनिक बलों का दल है। यह एक स्वेच्छिक बल है। होम गार्ड पुलिस के समकक्ष सहायक का काम करते हैं। जिस क्षेत्र में पुलिस दल की कमी रहती है, उस क्षेत्र में होम गार्ड की नियुक्ति की जाती है। Home Guard को न पुलिस कहते हैं और न ही सैनिक, इन्हें गृह रक्षक कहा जाता है।

Home Guard ke Liye Yogyata

अगर आप होम गार्ड/ गृह रक्षक बनना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए।

  • आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम-से-कम 10th class पास हों।
  • पुरुष अभ्यर्थी की उम्र 20 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • महिला कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • निर्धारित उम्र-सीमा से कम या अधिक होने पर होम गार्ड नहीं बन सकते हैं।
  • Home Guard बनने के लिए ऊंचाई (Height) का होना बहुत जरुरी है, निर्धारित ऊंचाई नहीं होगा, तो आप होम गार्ड नहीं बन सकेंगें।
  • शरीर का वजन(Weight) उम्र और उंचाई के अनुपात में होनी चाहिए।
  • मानसिक और शारीरिक रूप से आप स्वस्थ हों।

सिपाही/ होम गार्ड बनने के लिए शारीरिक योग्यता

होम गार्ड बनने के लिए शारीरिक योग्यता का होना बहुत जरुरी होता है। न्यूनतम उंचाई  होनी चाहिए, जितना तय किया गया है।

  • सामान्य वर्ग (General Category) के पुरुष उम्मीदवार की उंचाई (Height) 162 cm होनी चाहिए।
  • Other Category (अन्य वर्ग) पुरुष अभ्यर्थी की लम्बाई 157 cm होनी चाहिए।
  • महिला (Female) की उंचाई (Height) 148 cm होनी चाहिए।
  • General Category पुरुष की छाती (Chest) 179 cm होनी चाहिए।
  • अन्य वर्गों के पुरुष (Male) कैंडिडेट्स की छाती 176 cm होनी चाहिए।
  • Female कैंडिडेट्स के लिए छाती की कोई सीमा नहीं है।

Home Guard Kaise Bane?

  • गृह रक्षक बनने के लिए किसी सबसे पहले तो आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास उत्तीर्ण करना होगा।
  • इसी के साथ आपकी न्यूनतम उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर आप पुरुष हैं, तो आपकी उंचाई 157 cm होनी चाहिए।
  • और महिला हैं, तो आपकी हाइट 148 cm होनी चाहिए।
  • ये सभी योग्यताएं (Eligibility) अगर आपके पास है, तो आप होम गार्ड बन सकते हैं।
  • Home Guard ki Bharti के लिए समय-समय पर Vacancy निकलती है।
  • उस समय Application Form भरें।
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) होती है।
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Interview होती है।
  • Written Exam और Interview पास करने के बाद चयनित अभ्यर्थी को Training के लिए भेजा जाता है।
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आप Home Guard बन जाते हैं।

Home Guard ka Salary Kitna Hota Hai?

सभी राज्यों में होम गार्ड का वेतन (Salary) अलग-अलग है। राज्य सरकार होम गार्ड का वेतन भुगतान करती है।

होम गार्ड को प्रतिदिन 300 से 650 रुपये तक वेतन दिया जाता है।
इसके अनुसार होम गार्ड का अनुमानित वेतन 18000/- रुपये या इससे कम या अधिक हो सकती है।

Home Guard ki Bharti Kaise Hoti Hai?

  • होम गार्ड की भर्ती के लिए राज्य सरकार परीक्षा आयोजित करती है।
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है।
  • Written Exam उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को Interview (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाता है।
  • इंटरव्यू पास किये उम्मीदवारों को चयनित करके Home Guard ki Training के लिए भेज दी जाती है।

Home Guard ka Training Kaise Hota Hai?

पुलिस की प्रशिक्षण (training) की जैसी ही होम गार्ड की भी ट्रेनिंग होती है। जिस तरह पुलिस बनने के लिए शारीरिक क्षमता जैसे, दौड़, कूद, ऊँची कूद, छलांग की जाँच की जाती है. ठीक वैसे ही होम गार्ड की ट्रेनिंग में भी शारीरिक क्षमता की की जाँच होती है।

उम्मीदवार को अपनी शारीरिक क्षमता दिखानी होती है। यह ट्रेनिंग राज्यों में स्थापित प्रशिक्षण केंद्र में होती है। प्रशिक्षण (Training) पूरा होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को होम गार्ड के लिए नियुक्त किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: महिला पुलिस कैसे बनें?

2 thoughts on “होम गार्ड बहाली के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म, योग्यता, सैलरी: Home Guard Kaise Bane?”

Leave a Comment