क्या आपको Gulab Jal ke Phayde aur Nuksan के बारे में पता है? फूल चाहे कोई भी हो, हर किसी में कोई-न-कोई beauty secret छिपा हुआ है. गुलाब को फूलों का राजा कहा गया है.
गुलाब को खूबसूरती का खजाना माना जाता है. गुलाब जल लगाने से चेहरा clean & soft होता है. हम सब गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं. इससे किसी तरह का side effect नहीं पड़ता है, क्योंकि इसमें किसी प्रकार का केमिकल नहीं होता है. इसे हम शरीर के सभी अंगों में लगा सकते हैं.
Rose Water Meaning in Hindi
Rose Water यानी गुलाब जल, गुलाब के फूलों के रसों से बनाया जाता है. इसमें किसी तरह का chemical नहीं होता है, यह प्राकृतिक होता है. यह मस्तिष्क को ठंडक भरी सुकून देता है.
गुलाब जल एक बेहतरीन skin toner भी है. इसके प्रयोग से त्वचा में रक्त संचार बढ़ता है. Gulab Jal में Vitamin A, C, D, E और B नामक तत्व पाए जाते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हर प्रकार की skin खासतौर पर sensitive skin पर भी suit करता है.
गुलाब जल का प्रयोग न केवल skin texture को improve करता है, बल्कि त्वचा को oil, acne व rashes से भी छुटकारा देता है. गुलाब जल के शीतल गुणों के कारण ही इसे गर्मियों के मौसम में बेहतरीन skin freshener माना जाता है.
गुलाब जल कैसे बनाते हैं?
- गुलाब जल बनाने के लिए एक स्टील के बर्तन में कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को तोड़ कर रख दीजिए.
- उसके बाद बर्त्तन में पानी डालकर उसे आग पर उबालिए.
- कुछ समय तक उबलने के बाद बर्त्तन को उतार दीजिये.
- जब पानी ठंडा हो जाये, तो अतिरिक्त पानी को छान कर फ़ेंक दीजिये और पंखुड़ियों में से पानी निचोड़ कर उसे इकट्ठा कर लीजिए. यही आपका गुलाब जल बन गया.
- यदि आप इस गुलाब जल को ज्यादा दिन तक इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप इसे फ्रिज में भी रख सकते हैं.
- वैसे अगर आप गुलाब जल नहीं बना पा रहे हैं तो बाज़ार में आपको कई प्रॉडक्ट्स मिल जाएँगे.
गुलाब जल के फ़ायदे
- गुलाब जल मुंहासे और झुर्रियों को हटाने में मदद करता है और स्किन टोन सुधारता है.
- आँख दर्द के वक़्त गुलाब जल लगाने से दर्द दूर होता है और आँखों को ठंडा रखता है.
- घाव के जलन से छुटकारा देता है.
- बालों में गुलाब जल लगाने से बाल मुलायम होते हैं और रुसी दूर होता है.
- काफी-कभी आँखों के निचे काले-धब्बे आ जाते हैं, वहां पर गुलाब जल लगाने से वो दूर हो जाता है.
- त्वचा में face-wash की तरह नियमित उपयोग करने से आपकी त्वचा में निखार आता है.
ये तो हो गए Rose Water ke Phayde, बात करें Gulab Jal ke Nuksan के बारे में तो इसका कोई भी नुकसान नहीं के बराबर है. यानि अगर आप गुलाब जल को अपने शरीर के किसी भी अंग में लगाते हैं तो आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.
Gulab Jal Kaise Use Kare?
- गुलाब जल use करने के लिए एक कटोरी में थोडा-सा गुलाब जल लेकर उसे रुई के फाहे में स्किन पर अच्छी तरह से लगायें. रोजाना ऐसा करने से skin tone अच्छी होगी.
- यदि आपकी skin oily है तो गुलाब जल में 2-3 drops नींबू के रस को भी मिला लें. रुई के फाहे से इसमें भिगोएँ और इससे अपना चेहरा साफ करें. इससे skin deep clean होगी. साथ ही आप cool and fresh नजर आयेंगे.
- अगर स्किन नार्मल या dry हो, तो rose water में 2-3 ड्रॉप्स glycerin को मिला लें.
- यदि चेहरे पर मुंहासे या रैशेज हैं, तो चन्दन पाउडर में गुलाब जल मिला कर पेस्ट बनायें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 10-15 minute छोड़ दें. सूखने पर सादे पानी से चेहरे को धो लें. कुछ समय के नियमित इस्तेमाल से मुंहासे खत्म हो जायेंगे.