कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आप स्कूल तो चले गए लेकिन किसी काम के कारण अब आपको छुट्टी होने से पहले ही घर जाना है। तो आज आप School Leave Application Writing के बारे में जानेंगे कि स्कूल से घर जाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
स्कूल से घर जाने का एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
आर.पी.एस. पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली।
विषय: छुट्टी के संबंध में प्रार्थना-पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं ए. के. कुमार आपके विद्यालय का एक नियमित छात्र हूँ। और मेरे पिताजी ने किसी ज़रूरी काम के लिए मुझे घर बुलाया है। स्कूल छुट्टी होने में अभी काफ़ी समय बचा हुआ है, और तब तक काफ़ी देर हो जाएगी जिस काम के लिए मुझे बुलाया गया है। इस वजह से मैं आज बाक़ी के कालांशों से छुट्टी चाहता हूँ।
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: ए. के. कुमार
कक्षा: नवम
क्रमांक संख्या: 01
दिनांक: ../../….
School Leave Letter for Going Home
To,
The Principal,
R.P.S. Public School,
New Delhi
Through: The Class Teacher
Subject: Regarding leave.
Sir/Madam,
Most humbly and respectfully, I beg to say that I’m a regular student of your school and have been told by my father to go home for a very important work. Due to this, I won’t be present in the remaining classes today.
Therefore, I request you to please grant my leave. I will be highly obliged to you for your this act of kindness.
Your Obedient Pupil
Name: A.K. Kumar
Class: IX
Roll No.: 01
Date: ../../….
इसे भी पढ़ें: बुख़ार आने पर स्कूल से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन