सोचिए आपके पास एक ऐसी शक्ति हो, जो आपके लिए कविताएँ, कहानियाँ लिखे; एक भाषा से दुनिया के किसी भी भाषा में अनुवाद करे; अगर आप कोडिंग करना चाहते हैं, तो वो कोड भी लिख दे। GPT-3 आपके लिए ये सब काम कर सकता है? GPT-3 Kya Hai?
क्या यह कोई रोबॉट है? नहीं, पर रोबोट से काम नहीं है। आज मैं आपको GPT-3 के बारे में डिटेल में बताऊँगा कि GPT-3 से आप क्या-क्या कर सकते हैं?
What is GPT-3 in Hindi?
सबसे पहले हम बार करते हैं कि आखिर यह GPT-3 Kya Hai? इसका full form, Generative Pre-trained Transformer है।
GPT-3 एक langugae model है, जो deep learning का इस्तेमाल करके मनुष्य के जैसा text लिख सकता है। इसे OpenAI द्वारा बनाया गया है और इसके predecessor GPT-2 की तुलना में artificial intelligence neural-network के मामले में इसमें ज़्यादा ताकत है।
GPT-3 क्या-क्या कर सकता है?
इस language model GPT-3 को आप एक translator, programmer, poet, author के तौर पर तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं, साथ ही machine learning की दुनिया में यह और भी कई कारनामे कर सकता है।
यह एक general-purpose language algorithm है जो text का अनुवाद करने, प्रश्नों का उत्तर देने और भविष्यवाणी पाठ लिखने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करता है। यह शब्दों, पाठ और अन्य डेटा के अनुक्रम का विश्लेषण करता है, फिर उन उदाहरणों पर विस्तृत रूप से एक article या image के रूप में बिल्कुल original output देता है।
इसके कुछ कारनामे आप नीचे देख सकते हैं।
We’re releasing an API for accessing new AI models developed by OpenAI. You can “program” the API in natural language with just a few examples of your task. See how companies are using the API today, or join our waitlist: https://t.co/SvTgaFuTzN pic.twitter.com/uoeeuqpDWR
— OpenAI (@OpenAI) June 11, 2020
This is mind blowing.
With GPT-3, I built a layout generator where you just describe any layout you want, and it generates the JSX code for you.
W H A T pic.twitter.com/w8JkrZO4lk
— Sharif Shameem (@sharifshameem) July 13, 2020
इसे भी पढ़ें: LinkedIn se Paise Kaise Kamaye?
=GPT3()… the spreadsheet function to rule them all.
Impressed with how well it pattern matches from a few examples.
The same function looked up state populations, peoples’ twitter usernames and employers, and did some math. pic.twitter.com/W8FgVAov2f
— Paul Katsen (@pavtalk) July 21, 2020
GPT-3 काम कैसे करता है?
चूँकि यह एक artificial intelligence language model है, तो इंसान आखिर बातचीत कैसे करते हैं, मानव संचार को समझने के लिए GPT-3 कई terabytes data को अंतर्ग्रहण करता है।
यह काफी बड़े पैमाने पर English sentences और एक-से-बढ़कर-एक शक्तिशाली computer models को process करके अपने खुद का rules तय कर लेता है कि कोई भी भाषा आखिर काम कैसे करती है? और यही कारण है कि इसके द्वारा लिखे गए लेख बिल्कुल किसी इंसान का लिखा हुआ लगता है।
GPT-3 में 175 billion learning parameters हैं, जो इसको कोई भी काम करने के काबिल बनाती हैं। सबसे बड़ी ख़ासियत कि यदि आप इससे कोई task perform कराना चाहते हैं, तो हर काम के लिए बार-बार instructions देने की जरुरत है ही नहीं। यह खुद ही काफी कुछ कर लेता है।
Conclusion: GPT-3 Meaning in Hindi
तो यह कुछ जानकारी है GPT-3 के बारे में, और मुझे आशा है कि अब आपको अच्छे-से समझ आ गया होगा कि GPT-3 Kya Hai? अभी तो बस यह beta version में develop हुआ है, आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं कि आगे यह और क्या-क्या काम कर सकता है?
वाक़ई में technology इतना ज़्यादा advanced हो चुका है कि जो काम इंसानी मस्तिष्क नहीं कर सकता, वो काम ये AI आसानी से कर लेते हैं। GPT-3 से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक कोम्मेंट में बता सकते हैं। धन्यवाद!