CCL Kya Hai? CCL ka Full Form and CCL Job ke Liye Eligibility

भारत के केंद्रीय प्रभाग की कोयला खानों का प्रबंधन (मैनेजमेंट) कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी, सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) करती है. जो कोल इंडिया की पांचवीं सहायक कंपनी है. जिसका मुख्यालय ‘दरभंगा भवन’ रांची में है. तो आज आप जानेंगे कि CCL Kya Hai? CCL ka Full Form Kya Hota Hai?

CCL ka Full Form in Hindi

सीसीएल का फुल फॉर्म Central Coalfields Limited (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) होता है.

CCL Kya Hai?

सीसीएल (CCL) कोल इण्डिया लिमिटेड (Coal India Limited) की सहायक कम्पनी है. जो भारत के केन्द्रीय प्रभाग की खानों का प्रबन्धन करती है. कोल इंडिया लिमिटेड की कई सहायक कम्पनियाँ है, जिनमें सीसीएल (सेण्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) पांचवीं सहायक कम्पनी है. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का मुख्यालय ‘दरभंगा भवन’ रांची (झारखण्ड) में है.

सेण्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की स्‍थापना 01 नवम्बर, 1975 को कोल इंडिया लिमिटेड की पांचवीं सहायक कंपनी के रूप में हुई.  वर्त्तमान में कोल इंडिया लिमिटेड की आठ सहायक कम्पनियाँ है.

CCL भारत के केंद्रीय प्रभाग की कोल/कोयला खानों का प्रबंधन करती है.  इसका मुख्य कार्य कोल खानों का प्रबंधन करना है.

CCL Job ke Liye Eligibility

सीसीएल कंपनी में employee की कई पोस्ट होती है. विभिन्न पोस्ट के लिए भिन्न-भिन्न योग्यता होनी चाहिए.

पद का नाम (Post Name)योग्यता (Eligibility)
सीसीएल अपरेंटिस (Apprentice)10th/ 12th pass
ट्रेनी क्लर्क/ क्लर्क (Clerk)10th  pass
इलेक्ट्रीशियन/ मैकेनिकल10th/ 12th & ITI
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)10th/12th/ Computer Knowledge
इंजीनियरB.Tech
मेनेजर पोस्ट (Manager)MBA Degree

CCL me Salary Kitna Hota Hai?

सीसीएल में सैलरी 2 लाख रूपये से 20 लाख रूपये प्रतिवर्ष होता है. सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग सैलरी होता है.

CCL me Job Kaise Paye?

  • सीसीएल में जॉब पाने के लिए सबसे पहले 10th पास करना होगा.
  • दसवीं पास करने के बाद सीसीएल में employee बनने के लिए Apply करना होगा.
  • सेण्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) समय-समय पर विभिन्न पदों में भर्ती के लिए वैकेंसी सूचना जारी करती है.
  • जब CCL Recruitment निकलती है, उस समयआवेदन करना होगा.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीसीएल योग्य अभ्यर्थियों का चयन करती है.
  • और चयनित अभ्यर्थियों का लिस्ट जारी करती है.

इसे भी पढ़ें:- NEET Kya Hota Hai? NEET ke Liye Eligibility

Leave a Comment