सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है? सैनिक स्कूल की फीस, योग्यता Sainik School Admission Process in Hindi

सैनिक स्कूल एक सरकारी आवासीय विद्यालय है, जिसका संचालन भारतीय रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी करती है. सैनिक स्कूल में  विद्यार्थियों को भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए तैयार किया जाता है. यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड से सम्बंधित होती है, जिसमें केवल अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है. इस स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में नामांकन होती है. तो आज आप जानेंगे कि सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है? Sainik School Admission Process in Hindi

सैनिक स्कूल कैसा होता है?

सैनिक स्कूल एक तरह का आवासीय स्‍कूल (Boarding school) होता है, जो सरकारी होता है. यह स्‍कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त होते हैं, जिसमें केवल अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है. सैनिक स्कूल में इंग्लिश मीडियम में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ ही खेलकूद की प्रैक्टिस, शारीरिक शिक्षा यानि फिजिकल ट्रेनिंग, निशानेबाजी, घुड़सवारी आदि कई ट्रेनिंग दी जाती है.

इस स्कूल में बच्चों को भारतीय रक्षा अकादमी के तहत भारतीय सेना में ऑफिसर बनने के लिए तैयार किया जाता है. सैनिक स्कूल में  विद्यार्थियों को सेना पढाई के साथ ही सैनिक प्रशिक्षण भी दी जाती है. इस विद्यालय में पढाई पूरी करने बाद भारतीय सेना में जाने का अवसर मिलता है. 

सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है?

  • सैनिक स्कूल में एंट्रेंस एग्जाम (Entrance exam) के द्वारा एडमिशन होता है.
  • एंट्रेंस एग्जाम का नाम है, आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE-  All India Sainik School entrance exam)
  • आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन एनटीए/ NTA  (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) करती है.
  • एनटीए प्रतिवर्ष सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए सितम्बर-अक्टूबर माह में आवेदन सूचना जारी करती है.
  • और जनवरी माह में लिखित परीक्षा आयोजित करती है.
  • लिखित परीक्षा का परिणाम फरवरी-मार्च में जारी होता है.
  • जो अभ्यर्थी एंट्रेंस एग्जाम के लिखित परीक्षा में सफल होते हैं, उनका मेडिकल टेस्ट होता है.
  • मेडिकल टेस्ट क्लियर करने के बाद एडमिशन होता है.

सैनिक स्कूल में किसका एडमिशन होता है?

कक्षा 5 और 8 में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सैनिक स्कूल में होता है. पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों का नामांकन कक्षा 6 और आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं का नामांकन कक्षा 9 में होती है. सैनिक स्कूल में पढाई करने की इच्छा रखने वाले सभी छात्र-छात्राएं आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करके सैनिक स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं.

Sainik School me Admission ke Liye Age 

  • 6th क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • 9th क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

सैनिक स्कूल की फीस

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की फीस 500 रूपये होती है. अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं की फीस 400  रूपये है.

सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे लें?

  • सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको All India Sainik School Entrance Exam के लिए अप्लाई करना होगा.
  • और सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल टेस्ट होता हैवाले.
  • मेडिकल टेस्ट क्लियर करने के बाद सैनिक स्कूल में दाखिला के लिए सिलेक्शन होता है.

Sainik School Admission Process in Hindi

  • सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए सबसे पहले आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा.
  • और सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है.
  • मेडिकल टेस्ट में सफल होने पर एडमिशन के लिए चयन होता है.
  • चयनित कैंडिडेट्स का नाम एडमिशन लिस्ट में होता है.

इसे भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?

Leave a Comment