आपमें से काफी लोग केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि सीटेट परीक्षा में शामिल हुए होंगे. पेपर देने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि CTET Qualifying Marks Kya Hai? पेपर कुल 150 अंकों का होता है, उसमें से कितने अंक प्राप्त करने पर एग्जाम क्लियर होगा. तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि CTET ka Cut off Marks क्या है?
CTET Qualifying Marks Kya Hai?
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि सीटेट या किसी भी अन्य राज्य के टेट एग्जाम का क्वालीफाइंग मार्क्स 60 प्रतिशत होता है. सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा क्लियर करने के लिए कम से कम अभ्यर्थी को साठ प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं. सभी केटेगरी की कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग क्वालीफाइंग मार्क्स निर्धारित है.
CTET Qualifying Marks for OBC
- अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (OBC) केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 82 अंक से अधिक.
- यानि अगर आप एससी/एसटी या ओबीसी केटेगरी से हैं, तो आपको कम से कम 82+ अंक प्राप्त करने होंगे.
CTET Qualifying Marks for General Category
- सामान्य वर्ग यानि General Category के अभ्यर्थियों के लिए सीटेट क्वालीफाइंग मार्क्स 90+ है.
- जनरल केटेगरी के अभ्यर्थी को 90+ अंक प्राप्त करने होंगे.
CTET ka Cut off Marks
पिछले वर्षों के सीटेट एग्जाम का कट ऑफ मार्क्स के अनुसार अनुमानित CTET 2022 ka Cut Off Marks लगभग इस प्रकार हो सकता है,
- General Category के लिए 87 से 90 के बीच.
- OBC वर्ग के लिए 82 से 85 के बीच.
- SC/ ST आरक्षित वर्ग के लिए 80 से 83.
CTET ka Result Kaise Dekhe?
- सीटेट का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आप Google Brower में जाएँ.
- और सीटेट का ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in टाइप करें.
- उसके बाद सीटेट का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा.
- वेबसाइट में CTET Dec-Jan 2021-22 Result का आप्शन मिलेगा.
- उसमें क्लिक करें, और जो भी डिटेल मांगे जैसे Roll number, Date of Birth उसे भरें.
- इतना करने के बाद submit के आप्शन में क्लिक करें.
- सबमिट में क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आ जायेगा.
- Download के आप्शन में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: CTET Previous Year EVS Question Answer