CTET Pass Karne ke Phayde: CTET Pass Karne ke Baad Kya Kare?

आज के समय में अधिकांश व्यक्ति शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं. टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स शिक्षक प्रशिक्षण (टीचर ट्रेनिंग) प्राप्त करने के बाद CTET Exam के लिए आवेदन करते हैं और परीक्षा में शामिल होते हैं. लेकिन कई सीटेट  अभ्यर्थियों को मालूम नहीं होता कि सीटेट पास करने के बाद क्या करें? जानकारी के अभाव में वे शिक्षक बनने के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. तो मैं आज आपसे CTET Pass Karne ke Phayde के बारे में बात करेंगे.

CTET Kya Hai? 

सीटेट का फुल फॉर्म Central Teacher Eligibility Test होता है. केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित स्कूलों की शिक्षकों की बहाली के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन सीबीएसई करती है. सीटेट योग्यता परीक्षा है. केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए यह प्रथम चरण की परीक्षा होती है. क्योंकि केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.

CTET Pass Karne ke Baad Kya Kare? 

  • केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास करने के बाद KVS Exam में शामिल हो सकते हैं.
  • KVS Vacancy समय-समय पर आती रहती है, उस समय अप्लाई करके attempt दें.
  • और अच्छी रैंक में KVS Exam क्लियर करके केंद्रीय विद्यालय में टीचर बन सकते हैं.
  • इसके अलावे सीटेट पास करने के बाद नवोदय विद्यालय (NVS) शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • या किसी प्राइवेट स्कूल में टीचिंग करके अच्छा खासा वेतन पा सकते हैं.
  • क्योंकि सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राइवेट स्कूल अन्य सामान्य शिक्षकों की अपेक्षा अधिक सम्मान देती है.

CTET Pass Karne ke Phayde 

  • सीटेट पास करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसी भी सरकारी विद्यालय में शिक्षक बन सकते हैं.
  • जैसे केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS), आर्मी स्कूल आदि.
  • CTET Qualify करने के बाद आप केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती (KVS Recruitment) परीक्षा में आवेदन करके KVS PRT/TGT/ PGT  Teacher बन सकते हैं.
  • नवोदय विद्यालय (NVS) शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • और देश में संचालित सैनिक स्कूल में शिक्षक बन सकते हैं.
  • इसके अलावे दिल्ली में DSSSB PRT टीचर के लिए रिक्रूटमेंट निकलती है, तब अप्लाई कर सकते हैं, और दिल्ली में प्राइमरी टीचर बन सकते हैं.
  • या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त निजी, या गैर-मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में शिक्षण कार्य कर सकते हैं.
  • आज के समय में CTET Clear अभ्यर्थी को निजी विद्यालय में काफी प्रिफेरेंस मिलता है.

CTET ka Form Kab Aayega? 

सीबीएसई वर्ष में दो बार सीटेट एग्जाम का आयोजन करती है. प्रतिवर्ष छः माह के अंतराल में जुलाई और दिसम्बर माह में CTET एग्जाम कंडक्ट करवाती है. जुलाई सत्र के लिए मार्च माह में एग्जाम फॉर्म का Notification जारी करती है. और दिसम्बर सत्र के लिए सितम्बर माह में एग्जाम फॉर्म जारी करती है है. यानि सीबीएसई एग्जाम के तीन माह पहले एप्लीकेशन फॉर्म जारी करती है.

CTET 2022 ka Form Kab Aayega? 

सीबीएसई सीटेट का एप्लीकेशन फॉर्म परीक्षा के तीन माह पूर्व जारी करती है. इसके आधार पर CTET 2022 ka Form मार्च माह में आएगा. जिसका एग्जाम जुलाई माह में होगा. यानि CTET July 2022 ka Form मार्च में आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: CTET Previous Year Question Answer

Leave a Comment