प्रत्येक वर्ष दशहरा से पहले Flipkart पर Big Billion Days (BBD) Sale शुरू हो जाता है, जिसमें लगभग सभी तरह के प्रॉडक्ट्स पर काफ़ी बड़ा डिस्काउंट मिलता है। चाहे आपको मोबाइल ख़रीदना है, लैप्टॉप ख़रीदना है या फिर टीवी, सभी में 20-30% discount तो मिलता ही है; साथ में अगर आपके पास Flipkart-partnered Credit Card है तो आप और 10% instant discount का लाभ ले सकते हैं।
Flipkart Big Billion Days Sale कब से शुरू होगा?
हर साल दशहरा से लगभग एक सप्ताह पहले Flipkart BBD Sale शुरू हो जाता है। जैसे पिछले वर्ष 2022 की बात करें, तो दशहरा था 5 October को और Flipkart Big Billion Days Sale 23-30 September तक था।
अगर हम इसी अनुमान से चलें तो इस वर्ष दशहरा है 24 October को; मतलब Flipkart BBD Sale 13 October से शुरू हो सकता है जो 20 October तक चलेगा। यह सिर्फ़ एक अनुमानित तिथि है, यह भी हो सकता है कि फ्लिपकार्ट जल्दी sale शुरू कर दे। जैसा भी हो, आप मान के चलिए कि सितम्बर के अंत में ही सेल शुरू होगा।
Flipkart BBD Sale पर क्या ख़रीदें?
वैसे तो Flipkart Big Billion Days Sale में लगभग सभी चीजों पर डिस्काउंट रहता है। लेकिन अगर आप कोई electronic item ख़रीदना चाहते हैं तो यह समय सबसे अच्छा है। Smartphones, laptops, televisions and clothing सभी categories में काफ़ी अच्छा discount मिलेगा, तो अगर आपको इनमें से कोई चीज़ ख़रीदना है तो आप काफ़ी अच्छे क़ीमत पर ख़रीद सकेंगे।
iPhone Price in Flipkart BBD Sale
Apple MacBook और iPhone आजकल लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय बन चुके हैं। ये भी काफ़ी अच्छे price पर आपको Flipkart BBD Sale में मिल जाएँगे। पिछले साल iPhone 13 तो 50 हज़ार रुपए में मिल रहा था, इस बार के सेल में तो इससे भी कम में आपको मिल जाएगा।
इसी के साथ Apple MacBook Air M1 शायद से आपको 60-70 हज़ार के बीच मिल सकता है। तो अगर आपको एक ऐसा लैप्टॉप ख़रीदना है जिसे आप office work, video editing, graphic designing, coding और अन्य किसी भी काम के लिए ख़रीदना चाहते हैं, तो इस सेल में आपको सबसे कम क़ीमत देखने को मिलेगा।
1 thought on “जानिए कब से शुरू होगा Flipkart Big Billion Days Sale 2023 (BBD Sale Date)”