अगर आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप है तो आपने Graphic Card का नाम तो सुना ही होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि Graphic Card Kya Hota Hai? और यह Graphic Card को कैसे इस्तेमाल किया जाता है? ग्राफिक कार्ड के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ग्राफिक कार्ड हमारे कंप्युटर या लैपटॉप का एक अहम हार्डवेयर पार्ट है, जिससे आपके कम्प्यूटर का performance निर्धारित होता है।
Graphics Card Kya Hota Hai?
ग्राफ़िक्स कार्ड एक हार्डवेयर पार्ट है जो कंप्युटर के मदर बोर्ड में लगा होता है। इसका काम हमारे कंप्युटर Display Quality को बेहतर बनाना होता है। साथ ही जितने भी हम high quality software इस्तेमाल करते हैं, उनको अच्छे से चलना ग्राफ़िक्स कार्ड का ही काम है।
हम अपनी कंप्युटर स्क्रीन में जो कुछ भी देखते हैं, जैसे- पिक्चर, वीडियो, एनिमेशन या फिर गेमिंग, इन सभी को रेन्डर करने का काम ग्राफिक कार्ड का होता है। ऐसा करने के लिए ये Graphical Data को Signals में Convert करता है जिससे मॉनिटर को समझ आता है। Graphics Card को कुछ अन्य नामों से भी जाना जाता है। जैसे कि Video Card, Graphic Adapter, Display Adapter, Video Controller, etc.
ग्राफ़िक्स कार्ड से क्या होता है?
अगर आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप है और अगर आप उसका इस्तेमाल video देखने या ऑफिस के काम करने के लिए करते हैं, तो उस समय आपके कंप्युटर पर उतना प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन यदि आप High Graphics Game खेलते हैं या Video Editing करते हैं, तो उस समय आपका सिस्टम हैंग करने लगेगा।
इसी वजह से Gaming Streamers एक Dedicated Graphics Card अपने Computer में लगाते हैं। ग्राफिक कार्ड के पास एक खुद की RAM होते हैं जिसे हम GPU (Graphical Processing Unit) कहते हैं। तो अब आपको कुछ-कुछ समझ में आ गया होगा की Graphic Card की जरूरत कब पड़ती है अगर आपको High Gaming या Video Editing करना है तो आपको अपना PC में ग्राफिक कार्ड जरूर लगाना चाहिए। और यदि आप Normal Work करते हैं तब इसकी उतनी जरूरत नहीं पड़ती है।
आज के समय में कई कम्पनियाँ ग्राफ़िक्स कार्ड बनाती हैं। तो अगर आपको अपने कम्प्यूटर में ग्राफ़िक्स कार्ड इंस्टॉल करना है, तो इनमें से किसी भी कम्पनी का कार्ड लगा सकते हैं। जैसे: Nvidia, AMD, Intel, Asus, Gigabyte, EVGA, Zotac, Sapphire, Via, Power VR, etc.
Graphics Card के फायदे
- आपके Computer की Performance बेहतर हो जाएगी। इससे आपकी PC Smooth काम करेगी।
- इससे आप latest से latest Game और Video Editing को काफ़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ग्राफ़िक्स कार्ड का इस्तेमाल करने से आप कई सारे Monitors को एक ही Setup से कंट्रोल कर सकते हैं।
- Gaming video लाइव स्ट्रीम करनी है, तो ये आपको काफ़ी मदद करेगा।
- इसके साथ ही high-quality video editing के लिए आपके कम्प्यूटर में ग्राफ़िक्स कार्ड होना बेहद ही जरुरी है।
इसे भी पढ़ें: Top 5 Best Video Editing Mobile Apps