Home Guard ke liye Qualification: होम गार्ड के लिए हाइट: होम गार्ड कैसे बने?

शहरों की सड़कों पर काफी ट्रैफिक रहती है. सडकों पर ट्रैफिक को कम करने के लिए होम गार्ड तैनात होते है. पुलिस की तरह ही होम गार्ड भी वर्दी में तैनात होते हैं. जब भी कभी आप शहर गए होंगे या जाते होंगे, तो सड़कों पर तैनात होम गार्ड को देखे होंगे. सड़कों पर ट्रैफिक को कम करते हुए होम गार्ड को देखकर आपमें मन में कभी न कभी एक सवाल आया होगा कि होम गार्ड कैसे बने? Home Guard ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए?

तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि होम गार्ड के लिए हाइट कितना होना चाहिए? पुलिस सैनिक बलों का दल है, जबकि होम गार्ड ‘अर्धसैनिक बलों’ का दल होता है. यह एक स्वैच्छिक बल है. होम गार्ड पुलिस के समकक्ष सहायक का काम करता है. होम गार्ड को न पुलिस कहा जाता है और न ही सैनिक, इसे गृह रक्षक कहा जाता है.

Home Guard Kise Kahte Hai? 

यह अर्धसैनिक बलों का दल है, इसे पुलिस भी नहीं कहा जाता है और न ही सेना कहा जाता है. होम गार्ड को गृह रक्षक या सिपाही भी कहा जाता है. लेकिन जिस तरह पुलिस सरकारी कर्माचारी है, ठीक वैसे ही होम गार्ड भी कर्मचारी है. पुलिस की वर्दी की तरह ही होम गार्ड का भी वर्दी होता है.

जिस क्षेत्र में पुलिस दल की कमी रहती है, उस क्षेत्र में होम गार्ड की नियुक्ति की जाती है. शहर की सड़कों की ट्रैफिक को नियंत्रित करने का काम गृह रक्षक का होता है. होम गार्ड पुलिस बल की सहायता के लिए सदैव तैयार रहता है.

Home Guard ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) पास होना चाहिए.

Home Guard ke Liye Height

  • सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार का उंचाई  162 cm होना चाहिए.
  • Other Category पुरुष अभ्यर्थी की लम्बाई 157 cm होनी चाहिए.
  • महिला अभ्यर्थी की उंचाई कम से कम 148 cm होना चाहिए.
  • जनरल केटेगरी पुरुष उम्मीदवार का छाती 179 cm होना चाहिए.
  • अन्य वर्गों के पुरुष कैंडिडेट्स का छाती 176 cm होना चाहिए.
  • Female कैंडिडेट्स के लिए छाती की कोई सीमा नहीं होती है.
  • उम्र और ऊंचाई के अनुपात में उम्मीदवार का वजन होना चाहिए.

होम गार्ड के लिए योग्यता 

  • पुरुष उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 47 वर्ष होना चाहिए.
  • महिला अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 20 तथा अधिकतम उम्र  42 वर्ष होना चाहिए.
  • निर्धारित उम्र-सीमा से कम या अधिक होने पर होम गार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.
  • आवेदक मानसिक और शारीरिक रूप से आप स्वस्थ हो.

Home Guard Kaise Bane? 

  • होम गार्ड बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास करना होगा.
  • दसवीं कक्षा पास करने के बाद होम गार्ड के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर होम गार्ड की भर्ती के लिए notification निकलता है.
  • जब Home Guard ka Vacancy निकलता है, तब अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा होता है.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  • Interview में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन होम गार्ड के लिए होता है.
  • चयनित अभ्यर्थी का ट्रेनिंग होता है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद होम गार्ड के लिए नियुक्ति होता है.

होम गार्ड की सैलरी कितनी होती है? 

होम गार्ड की सैलरी 18,000 रूपये प्रतिमाह होता है. सभी राज्यों में होम गार्ड का वेतन अलग-अलग होता है. होम गार्ड का वेतन राज्य सरकार भुगतान करती है. प्रतिदिन 300 रूपये से 650 रुपये तक वेतन होता है.

होम गार्ड का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होम गार्ड का सिलेक्शन होता है. आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद लिखित परीक्षा का तिथि घोषित होता है, उसी तिथि में परीक्षा होता है. लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद इंटरव्यू होता है. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का चयन होम गार्ड के लिए होता है. चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है, ट्रेनिंग पूरा होने के बाद होम गार्ड के लिए नियुक्ति होता है.

Home Guard ki Training Kaise Hoti Hai?

पुलिस ट्रेनिंग की तरह ही होम गार्ड का भी ट्रेनिंग होता है. जिस तरह पुलिस बनने के लिए शारीरिक क्षमता जैसे, दौड़, कूद, ऊँची कूद, छलांग का  जाँच होता है. ठीक वैसे ही होम गार्ड का ट्रेनिंग में भी शारीरिक क्षमता का जाँच होता है.

ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवार का शारीरिक क्षमता का जाँच होता है. यह ट्रेनिंग राज्य में स्थापित प्रशिक्षण केंद्र में होता है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद  होम गार्ड के रूप में नियुक्ति होता है.

इसे भी पढ़ें: Mahila Police Kaise Bane?

1 thought on “Home Guard ke liye Qualification: होम गार्ड के लिए हाइट: होम गार्ड कैसे बने?”

Leave a Comment