KVS Teacher Kaise Bane? KVS Teacher ke Liye Eligibility: KVS Teacher ki Salary

शिक्षक का समाज में सर्वपरी स्थान होता है, इन्हें काफी मान-सम्मान मिलता है. क्योंकि एक शिक्षक ही डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, आईएएस, आईपीएस, वकील आदि को प्रशिक्षित करता है. आज के समय में अधिकांश व्यक्ति अपना करियर केंद्रीय विद्यालय शिक्षक के रूप में बनाना चाहते हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि केंद्रीय विद्यालय में सिलेक्शन कैसे होता है? तो आज मैं आपसे इसी के बारे करेंगे कि KVS Teacher Kaise Bane?

केंद्रीय विद्यालय का संचालन केंद्र सरकार करती है. इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन केंद्र सरकार निर्धारित करती है. केंद्रीय विद्यालय टीचर की सैलरी राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षकों की अपेक्षा काफी अधिक होती है. लेकिन केंद्रीय विद्यालय में सिलेक्शन लेना इतना आसान नहीं होता, क्योंकि जितनी ऊँची पद होती है, उतनी ही मेहनत करनी होती है.

KVS Full Form in Hindi

केभीएस का फुल फॉर्म Kendriya Vidyalaya Samiti (केंद्रीय विद्यालय संगठन) होता है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) भारत में एक प्रमुख संगठन है. इसे ‘केंद्रीय विद्यालय’ के नाम से जाना जाता है

Kendriya Vidyalaya Kise Kahte Hai?

केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से खोले गए विद्यालय को केंद्रीय विद्यालय (Central School) का नाम दिया गया है. इन विद्यालयों में केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को आरक्षण दिया जाता है. सभी केंद्रीय विद्यालयों का संचालन केंद्रीय विद्यालय संगठन नामक संस्था  करती है.

भारत की केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों की बच्चों की उचित शिक्षा हेतु ‘केंद्रीय विद्यालय’ की स्थापना की गयी है. केंद्रीय विद्यालय भारत में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा का प्रबंध है. इसकी स्थापना 1963 में हुई थी. वर्त्तमान में लगभग सभी शहरों में केंद्रीय विद्यालय के कई ब्रांच है.

स्थापना के समय से केंद्रीय विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से अनुबंधित है. इन विद्यालयों में भारत की राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) के पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कार्य होता है.

KVS Teacher Kise kahte Hai? 

देश के केंद्रीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों को KVS Teacher कहा जाता है. केंद्रीय विद्यालय में आप पीआरटी (PRT), टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT) टीचर बन सकते हैं. primary teacher बनने के लिए बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा कोर्स करना होगा.

उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तरीय शिक्षक बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद बीएड कोर्स या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद M.ed कर सकते हैं. टीचर ट्रेनिंग कोर्स की पढाई पूरी करने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली CTET Exam क्लियर करना होगा. KVS Recruitment एग्जाम में शामिल होने के लिए सीटेट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है.

KVS Teacher ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों में ग्रेजुएशन पास हो.
  • उम्मीदवार प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स किया हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (B.Ed) किया हो.
  • अभ्यर्थी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Exam) उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
  • उम्मीदवार सीटेट एग्जाम उत्तीर्ण होना चाहिए.

KVS Teacher ke Liye Eligibility

  • अभ्यर्थी भारत देश के नागरिक हो.
  • उम्मीदवार शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Training) किया हो.
  • अभ्यर्थी के पास D.El.Ed या B.Ed/ B.El.Ed की डिग्री होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार सेंट्रल टीचर टेस्ट उत्तीर्ण किया हो.
  • CTET Exam उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • सीटेट पेपर I या पेपर II उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का ज्ञान होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.

KVS Teacher Kaise Bane?

  • केंद्रीय विद्यालय यानि KVS में टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा (12th) पास करना होगा.
  • 12वीं पास करने के बाद प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स (Teacher Training) करना होगा.
  • या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों में Graduation पास करना होगा.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड (B.Ed) कोर्स करना होगा.
  • डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या बीएड करने के बाद Central Teacher Eligibility Test (CTET) के लिए आवेदन करना होगा.
  • सीबीएसई प्रतिवर्ष CTET Exam के लिए सूचना निकालती है.
  • CTET Application Form निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद सीटेट एग्जाम में शामिल होना होगा.
  • सीटेट अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • एग्जाम क्लियर करने के बाद CTET Passing का सर्टिफिकेट मिलता है.
  • सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद KVS Teacher के लिए आवेदन करना होगा.
  • KVS समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती के आवेदन जारी करती है.
  • जब केंद्रीय विद्यालय की वकैंसी निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • केभीएस फॉर्म भरने के बाद Written Exam क्लियर करना होता है.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  •  Interview क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स का Joining Letter आता है.
  •  इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थी का सिलेक्शन केंद्रीय विद्यालय में होता है.

KVS Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai?

केभीएस टीचर की सैलरी 44,900 रूपये से 1,42,400 रूपये प्रतिमाह तक होती है. केंद्रीय विद्यालय टीचर की सैलरी केंद्र सरकार निर्धारित करती है. इसलिए केंद्रीय विद्यालय टीचर की सैलरी राज्य सरकार के अधीन कार्यरत शिक्षकों की सैलरी की अपेक्षा अधिक होती है. केभीएस टीचर को  वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, पेंशन आदि अन्य भत्ते मिलते हैं.

Kendriya Vidyalaya me Selection Kaise Hota Hai?

  • केंद्रीय विद्यालय टीचर का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर होता है.
  • आवेदन के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन लिखित परीक्षा का आयोजन करती है.
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा (KVS Exam) उत्तीर्ण करना होगा.
  • Written Exam उत्तीर्ण करने बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  • इंटरव्यू क्लियर करने के बाद मेरिट बनता है.
  • मेरिट के आधार पर केंद्रीय विद्यालय टीचर का सिलेक्शन होता है.

KVS 2022 ki Vacancy Kab Aayegi

पिछले दो-तीन वर्षो से केभीएस की वकैंसी नहीं आई है. वहीं इन तीन-चार वर्षों में कई बार सीटेट की एग्जाम हुई और कई कैंडिडेट्स CTET में क्वालीफाई भी हुए. ये अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय वकैंसी आने का इंताजर कर रहे हैं, लेकिन अभी तक केभीएस की कोई सूचना नहीं आई है.

लेकिन संभावना है कि केंद्रीय विद्यालय की वकैंसी जल्द ही आएगी. इस वर्ष KVS 2022 ki Vacancy मार्च-अप्रैल तक आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Navodaya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane? 

3 thoughts on “KVS Teacher Kaise Bane? KVS Teacher ke Liye Eligibility: KVS Teacher ki Salary”

Leave a Comment