एक क्लिक में Cinematic Photo Editing करना है तो अभी डाउनलोड करें ये Lightroom Presets

आज के समय में सोशल मीडिया पर हम सभी एक-से-बढ़कर-एक फोटो पोस्ट करते रहते हैं। कुछ लोग तो हमेशा कैमरा से खिंचा हुआ फोटो ही अपलोड करते हैं, और ऊपर से उसमें अलग-अलग इफ़ेक्ट्स के साथ एडिटिंग भी करते हैं।

अगर आप भी अपने फोटो को अच्छे-से एडिट करना चाहते हैं, तो आज आपको कई सारे प्रीसेट्स मिलेंगे जो आपको Lightroom एप्प के तहत अपनी फोटो को सिनेमैटिक-तरीक़े से अच्छा बनाने में मदद करेंगे। आपको बस इन Lightroom Presets को अपने फोटो पर अप्लाई करना है और कुछ ही सेकंड में आपकी फोटो एडिट होकर तैयार हो जाएगी।

Lightroom एक काफ़ी लोकप्रिय photo editing app है जो Adobe कम्पनी द्वारा बनाई गई है जिसे आज के समय में लगभग हर प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफर यूज़ करता है। इसमें आपको काफ़ी सारे टूल्स मिलते हैं जिनसे आप किसी भी फोटो को आकर्षक बना सकते हैं।

Presets एक ऐसा ही काफ़ी बेहतरीन फ़ीचर है Lightroom एप्प का जिसमें पहले से ही अलग-अलग तरह के इफ़ेक्ट्स और सेटिंग्स सेव होते हैं, और जैसे ही आप इन प्रीसेट्स को अपने किसी फोटो पर अप्लाई करते हैं तो वो सभी सेटिंग्स आपके फोटो पर भी आ जाती है। और इस तरह आपकी फोटो बस एक क्लिक और कुछ सेकंड में एडिट हो जाती है।

आइए जानते हैं विस्तार से कि आप किसी भी फोटो में एक Lightroom Preset को कैसे अप्लाई कर सकते हैं? आपको इन प्रीसेट्स को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी इसी लेख में नीचे मिल जाएगा। तो अपने स्मार्टफ़ोन में इन प्रीसेट्स को डाउनलोड कर और अपने फोटो को एडिट कीजिए।

Lightroom Presets से फोटो एडिटिंग कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में Lightroom app को ओपन करें और वह फोटो सेलेक्ट करें जो आपको एडिट करनी है।
  • अगर आपके फ़ोन में लाइटरूम एप्प नहीं है, तो ये आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी बिलकुल फ़्री में।
  • फोटो ओपन करने के बाद नीचे आपको ‘Presets’ का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें टैप करने से कुछ डिफ़ॉल्ट प्रीसेट्स दिखेंगे जो एप्प पर पहले से मौजूद होगा।
  • इस साइट से डाउनलोड किया हुआ प्रीसेट को एप्प में लाने के लिए आपको लाइटरूम एप्प स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं तरफ़ (3 बिंदु) वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ‘Import Presets’ पर टैप करना है।
  • अब आपके फ़ोन का फ़ाइल मैनेजर खुल जाएगा जहाँ से आपको डाउनलोड किया हुआ प्रीसेट को सेलेक्ट करना है। उसके बाद वो प्रीसेट आपको एप्प के अंदर Presets के सेक्शन पर दिखेगा।
  • अपने फोटो पर प्रीसेट को अप्लाई करने के लिए बस आपको उस प्रीसेट पर टैप करना है और कुछ सेकंड में आपकी फोटो एडिट होकर तैयार हो जाएगी।
  • प्रीसेट अप्लाई करने के बाद भी अगर आपको अपने फोटो में कुछ बदलाव करना है तो आप जो भी अलग-अलग image settings हैं, उन सभी को भी adjust कर सकते हैं।
  • जब आपका फोटो पूरी तरह से एडिट हो जाए, तो आप अपने फोटो को export कर सकते हैं और फिर वो आपके फ़ोन में save हो जाएगा।

कुछ इस तरह आप काफ़ी आसानी से अपने फोटो को Lightroom Preset से एडिट कर सकते हैं। इन प्रीसेट्स को डाउनलोड करने का लिंक आपको नीचे दिया गया है जिनका प्रयोग करके आप काफ़ी आसानी से अपने फोटो को सिनेमैटिक तरीक़े से एडिट कर सकते हैं।

Download Link

Leave a Comment

Exit mobile version