Medha Scholarship Kya Hai? मेधा छात्रवृत्ति योजना के लाभ, योग्यता, मार्क्स

सभी बच्चों का सपना होता है कि पढाई करके वे अच्छी नौकरी प्राप्त करें. लेकिन आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण कई मेधावी बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं. मेधावी छात्र- छात्राओं को आर्थिक प्रोत्साहन देने के लिए झारखण्ड सरकार ने मेधा छात्रवृति योजना की शुरुआत की है. तो आज जानेंगे कि मेधा छात्रवृति योजना क्या है? Medha Chhatravritti Yojana ke Labh

मेधा छात्रवृत्ति योजना क्या है?

मेधा छात्रवृत्ति  योजना के तहत देश के मेधावी छात्र-छात्राओं को आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाता है. इस योजना के तहत सरकार हर साल लाखों मेधावी विद्यार्थियों का चयन करती है और उन विद्यार्थियों को चार वर्ष तक यानि कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रति वर्ष 12,000 रूपये (प्रतिमाह 1000 रूपये) छात्रवृत्ति के रूप में देती है.

मेधावी विद्यार्थियों के चयन हेतु राज्य स्तरीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा होती है. इस परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों का चयन मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए होता है.

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना क्या है?

स्कूली शिक्षा एवं साक्षात्कार विभाग, झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड राज्य के सरकारी विद्यालयों (राजकीय/ राजकीकृत/कस्तूरबा विद्यालय/ मॉडल स्कूल/अल्पसंख्यक स्कूल), गैर-सहायता प्राप्त विद्यालय एवं अनुदानित विद्यालयों के नियमित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है.

इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक छत्रावृत्ति प्रदान की जाएगी. छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा (Competition Exam) के आधार पर होगी. प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन झारखण्ड अधिविद्य परिषद् (JAC) करेगी.

मेधा छात्रवृत्ति योजना के लाभ

  • मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रतिवर्ष 5000 छात्र-छात्राओं का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा किया जायेगा.
  • मेधा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं से 12वीं (Class- 9th to 12th) तक 12,000 रूपये वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी.
  • यानि 4 वर्ष तक प्रतिमाह 1000 रूपये छात्रवृति राशि प्रदान की जाएगी.
  • लेकिन कक्षा 9 से 12 तक आयोजित होने वाली प्रत्येक वार्षिक परीक्षा में इन छात्र-छात्राओं को 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.
  • तभी आगे के वर्षों यानि अगली कक्षा में छात्रवृत्ति मिलेगी.
  • यदि कोई छात्र कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करता है, तो उसे अगली कक्षा यानि 11 वीं कक्षा में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के योग्य नहीं माना जायेगा.
  • चयनित छात्र -छात्रा राज्य के अंतर्गत किसी भी CBSE/ ICSE या अन्य विद्यालयों में 11वीं कक्षा के लिए नामांकन ले सकते हैं.
  • छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, अगर राज्य के किसी भी आवासीय विद्यालय में पढ़ते हैं, तो उन्हें छात्रवृत्ति का 50% राशि ही मिलेगा.
  • आकांक्षा में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि का 50% ही दिया जायेगा.

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए योग्यता

  • छात्र-छात्राएं राज्य के राजकीय विद्यालय/ राजकीकृत विद्यालय/ कस्तूरबा विद्यालय/ अल्पसंख्यक विद्यालय/ गैर-सहायता प्राप्त एवं अनुदानित विद्यालय में अध्ययनरत हो.
  • आवेदक विद्यार्थी 7वीं कक्षा 55% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग केछात्र-छात्राओं को सातवीं कक्षा के अंक में 5% का छुट दिया जाता है.
  • बालिकाओं के लिए 30% सीट आरक्षित होती है.
  • विद्यार्थी के अभिभावक की वार्षिक आय की कोई बाध्यता नहीं है.

Medha Chhatravritti ke Liye Apply Kaise Kare?

  • मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
  • छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति परीक्षा का Application Form भरने के लिए अपने जिला, विद्यालय एवं अन्य जरुरी  जानकारी वेबसाइट पर देंगे.

मेधा छात्रवृति परीक्षा कितने मार्क्स का होता है?

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा दो खण्डों में होती है. खंड- I में बौद्धिक योग्यता और खंड- II में शैक्षिक योग्यता का जाँच होता है. प्रत्येक खंड 90 अंकों की होती है, कुल मिलाकर मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 180 अंकों की होती है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. दोनों खण्डों को हल करने के लिए 180 मिनट का समय निर्धारित होता है. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective type) होते हैं.

खंड- I बौद्धिक योग्यता परीक्षा (Mental ability Test)

इसमें कुल 90 प्रश्न होते हैं, जिसमें रीजनिंग, इंग्लिश और हिंदी से सम्बंधित प्रश्न होते हैं. बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता की जाँच हेतु रीजनिंग में analogy, classification, numerical series आदि होता है. प्रश्न का स्तर कक्षा 7 एवं 8 का होता है.

खंड- II शैक्षिक योग्यता परीक्षा (Scholastic Aptitude Test)

इसमें विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के प्रश्न होते हैं. प्रत्येक विषय से 30 प्रश्न होता है, कुल 90 प्रश्न होते हैं.

मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में कितना मार्क्स होना चाहिए?

  • छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं को कम से कम 60% अंक प्राप्त करना होगा.
  • प्रत्येक खंड में 40% अंक प्राप्त करने होंगे.
  • एससी/ एसटी उम्मीदवारों को प्रत्येक खंड में 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

Leave a Comment