जब आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की सोचते हैं, तब उससे सम्बंधित परीक्षा पैटर्न को देखते हैं. अधिकतर एग्जाम पैटर्न में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होता है. जबकि कुछेक परीक्षा का पैटर्न सब्जेक्टिव होता है. लगभग सभी मैन्स एग्जाम का पेपर सब्जेक्टिव होता है. जब आप परीक्षा के पैटर्न में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव लिखा देखते हैं, तब आपको समझ में नहीं आता होगा कि ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव का मतलब क्या होता है? तो आज मैं आपसे Objective aur Subjective ka Matlab के बारे में बात करेंगे.
Objective aur Subjective ka Matlab
ऑब्जेक्टिव का मतलब होता है ‘वस्तुनिष्ठ‘ और सब्जेक्टिव का मतलब ‘आत्मनिष्ठ’ होता है.
ऑब्जेक्टिव में दिए गए विकल्पों में से एक सही विकल्प को चुनकर उत्तर देना. ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन में चार विकल्प होता है, जिसमें से एक विकल्प सही आंसर होता है. उस सही विकल्प का चयन करके आंसर देना होता है. ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का आंसर सभी व्यक्ति का एक ही होता है. इसलिए ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को बंद सिरे वाले प्रश्न भी कहा जाता है.
सब्जेक्टिव का मतलब होता है, ‘आत्मनिष्ठ’. यानि ऐसा प्रश्न जिसका उत्तर अपने शब्दों में देना होता है. सब्जेक्टिव क्वेश्चन में आंसर अपने शब्दों में दे सकते हैं. इस तरह के प्रश्न का उत्तर सभी व्यक्ति का अलग-अलग हो सकता है. जैसे अगर आपके प्रश्न पूछा जाए कि होली त्यौहार क्यों मनाई जाती है? तो इस प्रश्न का उत्तर सभी व्यक्ति की अपनी अनुभव और जानकारी के आधार पर अलग-अलग हो सकती है? इसलिए सब्जेक्टिव क्वेश्चन को खुले सिरे वाले प्रश्न भी कहा जाता है.
Objective Question Kya Hai?
ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन वह होता है, जिसमें चार विकल्प (option) दिया जाता है. उन चार विकल्पों में एक विकल्प सही उत्तर होता है. अत: ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन में चार विकल्पों में से एक सही विकल्प का चयन करके आंसर देना होता है. जैसे- अमेरिका की मुद्रा क्या है?
- रूबल
- रुपया
- दिरहम
- डॉलर
इन चार विकल्पों में से एक विकल्प सही आंसर होगा. उसका चयन करके उत्तर देना है. तो इस प्रश्न का सही उत्तर होगा, डॉलर. इस प्रश्न का उत्तर सभी व्यक्ति का एक ही होगा, वह है डॉलर.
Subjective Question Kya Hai?
सब्जेक्टिव क्वेश्चन वह होता है, जिसका आंसर बड़ा (दीर्घ) होता है. इस तरह के प्रश्न का उत्तर अपने शब्दों में देना होता है. सब्जेक्टिव क्वेश्चन को दीर्घउत्तरीय प्रश्न भी कहा जाता है. सब्जेक्टिव क्वेश्चन का आंसर अपने शब्दों में अधिक-अधिक शब्दों में दिया जाता है. अत: सब्जेक्टिव क्वेश्चन का आंसर सभी का अलग-अलग हो सकता है.
जैसे- एक प्रश्न है, लोकतंत्र क्या है? इसकी व्याख्या कीजिए? इस प्रश्न का उत्तर सभी व्यक्ति अपने ज्ञान के आधार पर देंगे. उनको लोकतंत्र से सम्बंधित जो भी जानकारी है.
Objective aur Subjective Question me Antar
- ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन में चार विकल्प होता है, उन विकल्पों में से एक सही विकल्प का चयन करके, आंसर देना होता है. और सब्जेक्टिव क्वेश्चन में कोई विकल्प नहीं होता है. इसमें अपने शब्दों में प्रश्न का उत्तर होता है.
- सब्जेक्टिव क्वेश्चन का आंसर स्वतंत्र रूप से अपने शब्दों में दिए जाते हैं, वहीं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का आंसर निर्धारित होता है, उसी का चयन करके उत्तर देना होता है.
- ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का मतलब वस्तुनिष्ठ प्रश्न और सब्जेक्टिव क्वेश्चन का मतलब आत्मनिष्ठ प्रश्न होता है.
- ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन में अगर आंसर गलत होता है, तो एक भी नंबर नहीं मिलते. जबकि सब्जेक्टिव क्वेश्चन में अगर एक भी वाक्य सही होता है, तो एक या दो नंबर दिए जाते हैं.
- सब्जेक्टिव पेपर में बहुत कम बच्चे फ़ैल होते हैं, ऑब्जेक्टिव पेपर की अपेक्षा.
- ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बंद सिरे वाले प्रश्न (Close Ended Question) होते हैं, जबकि सब्जेक्टिव क्वेश्चन खुले सिरे वाले प्रश्न (Open Ended Question) होते हैं.
- सब्जेक्टिव क्वेश्चन से क्रिएटिविटी का विकास होता है. और ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन से मेमोरी अच्छी होती है.
इसे भी पढ़ें: साक्षात्कार क्या हैं? साक्षात्कार के प्रकार