Photo Background Online Remove Kaise Kare? Remove.bg vs Adobe Photoshop

Photo editing की दुनिया में किसी फोटो का background change करना एक काफ़ी लोकप्रिय ट्रिक है, जो काफ़ी आसान भी होता है। आज के समय में स्मार्टफ़ोन में भी कई एप्स हैं, जिनसे आप photo background online remove कर सकते हैं। ख़ासकर अगर आप सोशल मीडिया में अपने पोस्ट्स पर ज़्यादा लाइक्स चाहते हैं, तो यह आसान-सा photo editing trick आपके काफ़ी काम आ सकता है।

यदि आप Photoshop जैसे high-graphics software इस्तेमाल करते हैं, तो image background change करने के लिए आपको 5-10 मिनट तो लग ही जाएँगे। लेकिन आज के समय में कई साइट्स हैं, जिनसे सिर्फ एक क्लिक में आप अपने किसी भी फोटो का बैक्ग्राउंड बदल सकते हैं।

Photo Background Online Remove Kaise Kare?

  • सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर या मोबाईल के Chrome Browser में जाकर remove.bg वेबसाइट ओपन करें।
  • अगर आप मोबाइल में वेबसाइट ओपन कर रहे हैं, तो Desktop Site बधिया रहेगा।
  • वेबसाईट ओपन करने के बाद upload ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप जो भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं, उस फोटो को चुन लें।
  • फोटो अपलोड होने के कुछ देर बाद Image Background अपने-आप Change हो जाएगा।
  • उसके बाद आपको Download और Edit  का विकल्प मिलेगा।
  • अगर आप अपने फोटो के background में दूसरा background लगाना चाहते हैं, तो Edit बटन पर क्लिक कर कोई दूसरा बैकग्राउंड लगा सकते हैं।

Photoshop par Photo Background Change Kaise Kare?

Remove.bg वेबसाइट एक Artificial Intelligence टूल है, जो खुद ही बैक्ग्राउंड को बदल देता है। Automatic होने के कारण, कई बार पूरे अच्छे तरह से background remove नहीं हो पाता है। इसलिए अगर आप Photoshop जैसे graphic designing software का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यहाँ से आप manually भी photo background remove कर सकते हैं।

Adobe Photoshop में सबसे पहले आपको अपने फोटो को import करना है। फिर बाईं तरफ toolbar में कई सारे selection tools हैं, उनमें से magnetic lasso tool काफ़ी लोकप्रिय है। इसके माध्यम से आप काफ़ी आसानी से अपने object का सिलेक्शन कर सकते हैं। फिर इस selection को invert करके अपने background को delete कर उसके जगह कोई भी बैक्ग्राउंड लगा सकते हैं।

Leave a Comment