वकील को न्यायालय में किसी अन्य व्यक्ति की ओर से, उसके लिए वाद प्रतिपादन करने का अधिकार प्राप्त होता है. जिससे वह किसी व्यक्ति के लिए न्यायालय में किसी दुसरे वकील से वाद-विवाद करता है. अगर आप कभी कोर्ट गये होंगे, तो वकील को अवश्य देखें होंगे. वकील को देखकर आपके में सवाल आया होगा हम भी वकील, Sarkari Vakil Kaise Bane? तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे वकील कैसे बनते हैं? एलएलबी के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?
अधिवक्ता (Advocate) वह व्यक्ति होता है जो किसी वैधानिक व्यवस्था की खामियों को तलाशने में दक्ष होता है. साधारण भाषा में कहे तो, अगर किसी व्यक्ति को पुलिस पकड़कर ले जाती है, उस समय व्यक्ति को पुलिस थाने से छुड़वाने या अदालत से अपील करके उसकी सजा को माफ करने का काम वकील ही करता है.
वकील के बारे में जानकारी
वकील बनने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा पास करना होगा. उसके बाद लॉ कॉलेज में एलएलबी कोर्स में एडमिशन लेना होगा. ग्रेजुएशन के बाद भी एलएलबी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. बारहवीं के बाद पांच वर्ष का और ग्रेजुएशन के बाद तीन वर्ष का एलएलबी पाठ्यक्रम होता है. एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर CLAT एंट्रेंस एग्जाम होता है. प्रवेश-परीक्षा पास करने के बाद लॉ कोर्स में एडमिशन मिलता है.
एलएलबी कोर्स की पढाई पूरा होने के बाद इंटर्नशिप करना होगा. इंटर्नशिप में अदालत के बारे में एवं किसी विषय पर कैसे सुनवाई होता है आदि के बारे में बताया जाता है. इंटर्नशिप होने होने के बाद स्टेट बार काउंसिल में एडमिशन लेना होगा और काउंसिल ऑफ़ इंडिया की परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. परीक्षा पास करने के बाद कोर्ट में प्रैक्टिस करने का प्रमाण-पत्र मिलता है. उसके बाद भारत के किसी भी अदालत में वकील का कार्य कर सकते हैं.
वकील के लिए योग्यता
- उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
- 12 वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
- या ग्रेजुएशन किसी भी विषय से 50% अंकों में पास होना चाहिए.
- अभ्यर्थी के पास एलएलबी डिग्री होना चाहिए.
- सोचने-समझने की क्षमता होनी चाहिए.
- उम्मीदवार की याददाश्त तेज हो और बोलने में तेज होना चाहिए.
Vakil Kaise Bane?
- वकील बनने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा पास होगा.
- या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास करना होगा.
- बारहवीं के बाद 5वर्षीय एलएलबी कोर्स या ग्रेजुएशन के बाद 3वर्षीय LLB डिग्री कोर्स करना होगा.
- कानून की पढाई पूरी होने के बाद एलएलबी डिग्री का सर्टिफिकेट मिलता है.
- एलएलबी डिग्री प्राप्त करने के बाद इंटर्नशिप करना होगा.
- इंटर्नशिप पूरा होने के बाद स्टेट बार काउंसिल में एडमिशन लेना होगा और काउंसिल ऑफ़ इंडिया एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
- एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद कोर्ट में वकालत करने का सर्टिफिकेट मिलता है.
- उसके बाद आप देश के किसी भी अदालत में वकील बन सकते हैं.
LLB Kya Hota Hai?
एलएलबी एक बैचलर डिग्री है, जिसे वकालत करने के लिए किया जाता है. LLB का फुल फॉर्म Bachelor of Legislative Law होता है. यह एक बैचलर डिग्री है. इस कारण इसका फुल-फॉर्म कभी-कभी बैचलर ऑफ़ लॉ भी लिखा जाता है. इस कोर्स में क़ानून की पढाई होती है. भारत के बहुत से प्रसिद्ध महाविद्यालयों में एलएलबी कोर्स की पढ़ाई होती है.
नीट क्या होता है? Neet ke Liye Eligibility
LLB ke Liye Yogyata
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.
- बारहवीं के बाद पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम होता है और ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम होता है.
एलएलबी कैसे करें? Graduation ke Baad LLB Kaise Kare?
- सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा पास करना होगा.
- या किसी भी विषय में कम से कम 50% अंकों में स्नातक पास करना होगा.
- उसके बाद एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
- CLAT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है.
- क्लेट एग्जाम के लिए समय से समय पर अधिसूचना निकलता है.
- प्रवेश-परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद लॉ कॉलेज में एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है.
- ग्रेजुएशन के बाद प्रवेश-परीक्षा पास करते हैं, तो 3 वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है.
Sarkari Vakil Kaise Bane?
- सरकारी वकील बनने के लिए सबसे पहले आपको एलएलबी कोर्स करना होगा.
- एलएलबी डिग्री प्राप्त करने के बाद सरकारी वकील के लिए आवेदन करना होगा.
- वकील की भर्ती के लिए सरकार समय-समय पर अधिसूचना जारी करता है.
- जब सरकारी वकील की भर्ती आवेदन निकलता है, तब अप्लाई करना होगा.
- आवेदन करने के बाद वकील भर्ती परीक्षा पास करना होगा.
- परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वकील के लिए चयन होता है.
सरकारी और प्राइवेट वकील दोनों के वेतन में थोडा बहुत अंतर होता है. लेकिन अगर आपमें काबिलियत हो, तो आप सरकारी वकील का वेतन जितना पैसा कमा सकते हैं. दोनों को एक ही इज्जत, मान-सम्मान मिलता है. प्राइवेट और सरकारी वकील में अंतर सिर्फ यह है कि Law Degree करने के तुरंत बाद प्राइवेट वकील का काम कर सकते हैं. वहीँ सरकारी वकील बनने के लिए एग्जाम पास करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने? MBBS ke Liye Qualification