पुलिस विभाग में Sub Inspector (SI) पोस्ट उच्च रैंक का पद होता है. यह पद काफी जिम्मेदारी वाला होता है. सब-इंस्पेक्टर पुलिस चौकी में कार्यरत कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल की कार्यों की निगरानी व उन्हें निर्देश देता है. तो आज हम जानेंगे कि Sub Inspector (SI) Kaise Bane? SI Banne ke Liye Yogyata, Qualification क्या होना चाहिए. SI की सैलरी कितनी होती है?
Sub Inspector (SI) ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण हो.
- एसआई बनने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.
सब-इंस्पेक्टर (SI) बनने के लिए योग्यता
- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण हो.
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष हो.
- SC/ ST उम्मीदवार को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष और OBC उम्मीदवार को 3 वर्ष का छुट दिया जाता है.
- पुरुष उम्मीदवार का हाइट 168 cm होना चाहिए.
- महिला उम्मीदवार का हाइट 152 cm होना चाहिए.
- पुरुष अभ्यर्थी का छाती 81 cm होना चाहिए.
Sub Inspector (SI) Kaise Bane?
- सब-इंस्पेक्टर (SI) बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त संस्थान से Graduation डिग्री उत्तीर्ण करें.
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद एसआई भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- समय-समय पर सभी राज्य की पुलिस विभाग सब-इंस्पेक्टर की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु job notification निकालती है.
- जब आपके राज्य में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा हेतु सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा पास करन होगा.
- लिखित परीक्षा (written exam) पास करने के बाद दस्तावेज सत्यापन होगा.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगा.
- physical test में पास होने पर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
- मेडिकल टेस्ट में सफल होने पर सब-इंस्पेक्टर पद के लिए सेलेक्शन होगा.
- चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की ट्रेनिंग दी जाएगी.
- ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सम्बंधित राज्य की किसी पुलिस थाने या चौकी में एसआई पद में नियुक्ति होगी.
SI की सैलरी कितनी होती है ?
एसआई की सैलरी 27,900–1,04,400 रूपये प्रतिमाह तक होती है. वेतन के अलावे कई प्रकार की भत्ते मिलती है. जैसे- आवास भत्ते, यात्रा भत्ते, महंगाई भत्ते आदि. सब-इंस्पेक्टर (एसआई) का सैलरी सभी राज्यों में अलग-अलग होता है.
सब-इंस्पेक्टर का काम क्या होता है?
सब-इंस्पेक्टर, एसआई का काम पुलिस थाने या पुलिस चौकियों में आने वाली शिकायतों की जाँच करना तथा पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल को दिशा-निर्देश (कमांड) देना होता है. साधारण भाषा में कहे तो, सब-इंस्पेक्टर पुलिस चौकी में कार्यरत कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल की कार्यों की निगरानी व उन्हें निर्देश देता है
SI ka Selection Process Kya Hai?
लिखित परीक्षा (written test), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से सब-इंस्पेक्टर (एसआई) का सिलेक्शन होता है.
Written Test
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है, जो Objective type test होता है. जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होता है.
Document Verification
लिखित परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. जिसमें उम्मीदवारों की शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और अन्य जरुरी प्रमाण पत्रों (डाक्यूमेंट्स) की जाँच होती है.
Physical Test
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद शारीरिक दक्षता व मापन परीक्षा होता है. जिसमें उम्मीदवारों की हाइट, सीना, वजन आदि की माप होती है. और दौड़ (Race), लम्बी कूद, ऊँची कूद होता है.
Medical Test
शारीरिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. मेडिकल टेस्ट में उम्मीदवार की शारीरिक स्वास्थ्य की जाँच होती है. उम्मीदवार को किसी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए. मेडिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन सब-इंस्पेक्टर पद के लिए होता है.
इसे भी पढ़ें- महिला पुलिस कैसे बने?