संज्ञा किसे कहते हैं और संज्ञा के कितने भेद होते हैं?
आप सभी संज्ञा शब्द के बारे में अवश्य पढ़ें होंगे. जैसे- राम, सीता, दिल्ली, आगरा, ताजमहल, लाल किला, मेज, कुर्सी, दया, प्रेम, क्रोध आदि संज्ञा है. किसी वस्तु, स्थान, व्यक्ति, प्राणी, गुण, भाव के नाम संज्ञा कहलाते हैं. वस्तु, स्थान, व्यक्ति, प्राणी, गुण, भाव आदि के नाम को अलग-अलग संज्ञा के नाम से जाना जाता …