आजकल आपको कई सारे प्रोडक्ट्स पर ‘वोकल फॉर लोकल‘ लिखा हुआ देखने को मिलता होगा. इसका उद्देश्य अपने आस-पास के कंपनियों और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और सिर्फ अपने लोकल क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी ये प्रोडक्ट्स कैसे जाएँ और ग्रो करें इसके बारे में बात करना है. और आज आप Vocal for Local Meaning के बारे में ही जानेंगे कि वोकल फॉर लोकल का मतलब क्या है?
Vocal for Local Kya Hai?
वोकल फॉर लोकल स्थानीय उत्पादों और व्यवसायों को बढ़ावा देने और देश-विदेश के हर कोने तक पहुंचाने का एक अभियान है. सबसे पहले इसके बारे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोविड़-19 महामारी एवं वैश्वीकरण में बदलती आत्मनिर्भरता को देखते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया.
वोकल फॉर लोकल के द्वारा लोगों को अपनी स्वयं की जरुरत की वस्तुओं का उत्पादन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है. भारतीय आत्मनिर्भरता पांच स्तंभों जैसे, अर्थव्यवस्था, अवसंरचना, प्रौद्योगिकी, गतिशील जनसांख्यिकी तथा माँग पर होगी. इस वोकल फॉर लोकल अवधारणा को लागु करते समय प्रधानमंत्री ने बीस लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब लोकल यानि स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करने, इसका प्रचार गर्व से करने तथा वैश्विक बनाने का समय आ गया है. स्थानीय उत्पादों के प्रयोग से ही ‘मेक इन इंडिया‘ के सपनों को पूरा किया जा सकेगा. अत: सभी भारतीय उत्पादों को लोकल से ग्लोबल बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल को अपनाना होगा. तभी भारत आत्मनिर्भर हो पायेगा.
Vocal for Local ka Matlab
वोकल फॉर लोकल का मतलब स्थानीय उत्पादों को प्रयोग करने और विदेशों में बढ़ावा देना है. इसके लिए हमें स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करना होगा और इन लोकल उत्पादों को गर्व से प्रचार करना होगा.
Vocal for Local भारत के ‘मेक इन इंडिया’ की थी को स्पष्ट करती है. जो स्थानीय और स्वदेशी विनिर्माण, स्थानीय बाजार और स्थानीय आपूर्ति के महत्त्व को सिखाता है.
वोकल फॉर लोकल का उद्देश्य
लोकल उत्पाद न केवल उत्पादन को बढ़ावा देता है, बल्कि रोजगार के साथ कई अवसर एवं संभावनाओं को बढ़ावा देती है. यह विशेषकर देश के एम.एस.ई. के लिए अवसर प्रदान करता है, जिस पर देश के करोड़ों लोगों की आजीविका निर्भर करती है. भारत जैसे विशाल देश के लिए यह अवसर काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत में युवा वर्ग की संख्या काफी अधिक है.
- ‘वोकल फॉर लोकल’ का मुख्य उद्देश्य भारतवासी न केवल स्थानीय (Local) वस्तुएं खरीदें, बल्कि गर्व से लोकल प्रोडक्ट्स का प्रचार भी करें.
- लोकल का मतलब केवल भारतीय कंपनियों के द्वारा बनाए गए उत्पादों से नहीं है, बल्कि देश के बहुराष्ट्रीय कंपनियों के द्वारा बनाए गए उत्पाद भी शामिल है.
- इस प्रकार वोकल फॉर लोकल के तहत स्वदेशी को अपनाते हुए ‘मेक इन इंडिया’ के लक्ष्य को समाहित करते हुए, लोकल उत्पादों का वैश्विक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है, जिससे भारत आत्मनिर्भर बनने के साथ ही भूमंडलीकरण के दौर में दुसरे देश के लिए मार्गदर्शक भी बने.
- इसका मुख्य उद्देश्य देश के संरक्षित लोकल/ स्थानीय उत्पादों को विश्व में प्रचार करना है.
- स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता में वृद्धि से देश में चीन जैसे देश की उत्पादों की माँग लोकल क्षेत्रों में घटेगी.
- वोकल फॉर लोकल से आर्ट, क्राफ्ट जैसे कई कार्यों को नए मुकाम पर ले जाने का अवसर मिलेगा.
- इससे न केवल लोकल व्यवसायी बल्कि बुनकर और कारीगरों को भी काम मिलेगा.
- तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता का अवसर प्राप्त होगा, जिससे भारत आर्थिक रूप से संपन्न होगा. देश की माँग को पूरा करने में संभव हो सकेगा.
- वोकल फॉर लोकल से आत्मनिर्भरता की बदलती परिभाषा में भारत को स्थापित करने का अवसर मिलेगा.
- इसका उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र के साधारण ब्राण्ड के प्रोडक्ट्स को वैश्विक स्तर पर प्रचार करना है.
इसे भी पढ़ें:- Digi locker Kya Hai? Digi locker ka Upyog