अक्सर जब हम किसी एग्जाम या इंटरव्यू आदि के लिए जाते हैं, तब अपनी जरुरी दस्तावेजों को ले जाना भूल जाते हैं. और जरुरी डॉक्यूमेंट न होने की वजह से परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलता है. इस समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री ने डिजिटल भारत की पहल पर डिजीलॉकर की सुविधा प्रदान की है. जिसमें आप अपनी जरुरी डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रख सकते हैं और जब कभी भी जरुरत हो, डाउनलोड या प्रिंट करके निकाल सकते हैं? तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि Digi locker Kya Hai?
DigiLocker Kya Hai?
डिजीलॉकर एक एप है जो इन्टरनेट आधारित ऑनलाइन सेवा प्रदान करती है. डिजीलॉकर दो शब्दों डिजी+ लॉकर से मिलकर बना है, जिसका मतलब डिजिटल लॉकर होता है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डिजिटल भारत के तहत भारत में डिजीलॉकर की सुविधा प्रदान की है.
इस एप में आप जन्म प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज (एडमिट कार्ड, मार्कशीट, और अन्य सर्टिफिकेट), पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कई दस्तावेजों को सेव करके इन्टरनेट पर सुरक्षित रख सकते हैं. और जब कभी भी आपको इन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी, तब अपने मोबाइल इन डॉक्यूमेंट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
डिजिलॉकर एप में दो सेक्शन होते हैं, पहले सेक्शन में भिन्न-भिन्न एजेंसियों द्वारा जारी सर्टिफिकेट और उनके यूआरएल, सर्टिफिकेट जारी करने की तिथि और Share करने का आप्शन होता है.
वहीँ दुसरे सेक्शन में आपके द्वारा अपलोड किये गए सर्टिफिकेट एवं उनका विवरण और शेयर व sign-in का आप्शन होता.
Digilocker ka Upyog
इस एप का उपयोग आप अपनी जन्म प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज (एडमिट कार्ड, मार्कशीट, और अन्य सर्टिफिकेट), पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कई दस्तावेजों को अपने फ़ोन पर सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं. इस एप में आप अपनी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करके रख सकते हैं और जब कभी भी आपको इन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी, तब अपने मोबाइल से डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करके,डॉक्यूमेंट का प्रिंट कॉपी निकाल सकते हैं. इसके अलावे विभिन्न बोर्ड/ एजेंसी द्वारा जारी सर्टिफिकेट को भी डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं.
Digi locker ka Use Kaise Kare?
- आधार नंबर के द्वारा आप डिजीलॉकर यानि डिजिटल लॉकर को यूज़ कर सकते हैं.
- अपनी आधार नंबर का उपयोग करके डिजीलॉकर एप को अपने फ़ोन में Log-in करना होगा.
- डिजीलॉकर अकाउंट बनाने के बाद अपनी जरूरी दस्तावेज़ (Document) को स्कैन करके इस एप में सुरक्षित रख सकते हैं.
- और जब भी कभी आपकों इन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी, तब आप डिजीलॉकर से डाउनलोड और प्रिंट करके निकाल सकते हैं.
- यह एप हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है.
- दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करने के लिए प्रत्येक अकाउंट में 1 GB का स्टोरेज होता है.
Digi Locker me Account Kaise Bane?
- डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप digilocker.gov.in पर जाएँ.
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद sign-up के लिंक में क्लिक करें.
- साइन-अप पर क्लिक करते ही नया पेज ओपेन होगा, वहां आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें.
- मोबाइल नंबर डालने के बाद उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- उस OTP नंबर को ओटीपी के आप्शन में डालें.
- अब एक User Name और Password डालें.
- इस यूजर-नेम और पासवर्ड डालने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा.
- आप कभी भी इस एप को खोलकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
- लेकिन जब भी आप अपना अकाउंट ओपेन करेंगे यही यूजर आईडी और पासवर्ड देना होगा.
- सोशल मीडिया अकाउंट (Facebook, G-mail, Twitter) के द्वारा भी डिजिलॉकर एप को Sign-in कर सकते हैं.
Digilocker me Log-in Kaise Kare?
- डिजीलॉकर में Log-in के लिए सबसे पहले आपको डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जाना होगा.
- और Digi locker Login के लिंक में क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने पर User Name और Password आप्शन आएगा.
- वहां पर आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालें.
- जो यूजर नेम और पासवर्ड Account बनाते समय दिए थे.
- यूजर आईडी और पासवर्ड डालने पर आपका डिजीलॉकर अकाउंट लॉग-इन हो जायेगा.
- उसके बाद आप अपनी जरुरी Documents को स्कैन करके डिजीलॉकर अकाउंट में अपलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं.
- या पहले से अपलोड डॉक्यूमेंट को प्रिंट या डाउनलोड करके निकाल सकते हैं.
- इसके अलावे विभिन्न बोर्ड एवं एजेंसी द्वारा जारी अपनी सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Instagram में P.S का मतलब क्या होता है?