Instagram में P.S. का मतलब क्या होता है? PS Full Form in Hindi

वैसे तो सामान्यतः P.S. का full form होता है Police Station यानी थाना, लेकिन अक्सर आपने Instagram पर कई सारे लोगों के पोस्ट के caption पर P.S. लिखा हुआ देखा होगा। आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि सोशल मीडिया या यूँ कहें कि ख़ासकर Instagram me P.S. ka full-form क्या होता है?

P.S. Full Form in Hindi

P.S. का full-form PostScript होता है, जिसका मतलब है बाद में लिखा हुआ। इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया पर आपने कई लोगों के पोस्ट में PS लिखा हुआ देखा होगा।

जब आप कोई पोस्ट करते हैं, और थोड़ी देर बाद आपको लगता है कि caption पर आपको और कुछ लिखना चाहिए तो आप पहले से लिखे हुए caption के नीचे P.S. लिखकर आगे और कुछ लिख सकते हैं। इससे लोगों को मालूम चल जाएगा कि PS के बाद लिखी हुई बातें आपने बाद में जोड़ी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

यह BeerBiceps के Instagram का एक पोस्ट है जिसके caption में आप देख सकते हैं कि पहले कुछ बातें लिखी गई हैं, उसके बाद PS टाइप करके और कुछ बातें बताई गई हैं जो उन्होंने पहले बताना भूल गया था। तो इस तरह आप भी अपने सोशल मीडिया के पोस्ट, कॉमेंट, किसी ईमेल या SMS टाइप करते समय PostScript (PS) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Instagram Reels se Paise Kaise Kamaye?

1 thought on “Instagram में P.S. का मतलब क्या होता है? PS Full Form in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!