हवा दिखाई क्यों नहीं देती है? वायु के बारे में 10 लाइन (लघु निबंध)

हवा सभी जगह है। आपने सुना भी होगा कि हवा चल रही है, हवा बह रही है, हवा रुक गई है; लेकिन हमें हवा दिखाई क्यों नहीं देती है? आज आप वायु पर निबंध के माध्यम से इसी सवाल का उत्तर जानने वाले हैं कि क्या हम हवा को देख सकते हैं?

वायु के बारे में 10 लाइन

  • वायु हमारे पर्यावरण में सर्वत्र पाया जाने वाला ऐसा पदार्थ है जिसका कोई रंग, गंध और स्वाद नहीं होता है।
  • यह कई गैसों का मिश्रण होता है जिसमें मुख्य रूप से Nitrogen, Oxygen और Carbon Dioxide होता है।
  • इसके अलावा हवा में और भी कई गैस जैसे Argon, Helium, Neon, Hydrogen आदि भी मौजूद होते हैं, लेकिन ये गैस काफ़ी कम मात्रा में होते हैं।
  • वायु में धूल, धुआँ और जल वाष्प की भी थोड़ी मात्रा होती है और इनकी मात्रा परिवेश के अनुसार बदलती रहती है।
  • इसमें मौजूद गैसें किसी-न-किसी रूप में हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
  • हवा हमें दिखाई नहीं देती, लेकिन यह हमारे चारों ओर है।
  • पृथ्वी के चारों ओर वायु की एक छोटी परत होती है।
  • वायु की मोटी परत को ही वायुमंडल कहा जाता है।
  • वायु से हम साँस लेते हैं, और इसके चलते ही जीवित रहते हैं।
  • इस पृथ्वी पर वायु के बिना जीवन संभव नहीं है।

हवा दिखाई क्यों नहीं देती हैं?

हवा हमें इसलिए नहीं दिखाई देती है क्योंकि इसका कोई रंग नहीं होता है। इसके अलावा पृथ्वी के चारों ओर वायु की एक छोटी-सी परत होती है, जो प्रकाश की तीव्रता को प्रभावित नहीं कर पाती है और हर जगह हवा होते हुए भी, हम इसे देख नहीं पाते हैं।

गर्मियों के दिनों में हवा को काफ़ी आसानी से देख सकते हैं। जब चिलचिलाती धूप हो, उस समय अगर आप सड़क पर देखेंगे तो आपको दिखेगा कि किस तरह हवा गर्मी के कारण ऊपर उठ रहा होता है। इसे ‘heat haze’ और mirage भी कहते हैं जहाँ वायु गर्म होने पर प्रकाश को प्रभावित कर लेता है और हम हवा को कुछ हद तक देख पाते हैं। इसी तरह जब तेज हवा चलती है, तो आप पानी को हिलते हुए देख सकते हैं और इस तरह वायु को आप सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन कई मायनों में देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जलवायु क्या होता है? जलवायु परिवर्तन से क्या ख़तरा है?

Leave a Comment