अपने जीवन में आपने कभी न कभी महिला पुलिस को जरुर देखा होगा. देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार महिला पुलिस की बहाली करती है. जब भी कहीं लड़ाई-झगड़ा जैसी दंगा होती है और पुलिस डिपार्टमेंट को जानकारी मिलती है, तब पुरुष पुलिस के साथ महिला पुलिस भी आती है? महिला पुलिस महिलाओं की समस्याओं को सुनती है. तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि Mahila Police Kaise Bane? महिला पुलिस के लिए हाइट कितना होना चाहिए?
आज हर क्षेत्र में पुरुषों के समान महिलाओं को भी समान अवसर दिया जा रहा है. पुलिस विभाग काफी संख्या में महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर रही है. महिला पुलिस बनने के लिए शैक्षणिक होना चाहिए, इसके साथ ही शारीरिक योग्यता भी अनिवार्य होता है.
Police ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?
- उम्मीदवार दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हो.
- और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम (विज्ञान/वाणिज्य/ कला) में 12th कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
पुलिस के लिए योग्यता: Mahila Police ke Liye Height
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5-7 साल का छुट होता है.
- महिला पुलिस उम्मीदवार की ऊंचाई (Height) 150 cm होनी चाहिए.
- और पुलिस बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 165 cm होनी चाहिए.
- सीना: महिला पुलिस के लिए सीना का माप निर्धारित नहीं होता है.
- महिला अभ्यर्थी को 15 मिनट में 2.5 km दौड़ना होता है.
- पुरुष उम्मीदवार को 25 मिनट में 5 km का दौड़ लगाना होता है.
Mahila Police Kaise Bane?
- महिला पुलिस बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम में 12th कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- बारहवीं पास करने के बाद जब Mahila Police ki Vacancy निकलती है, तब आवेदन करना होगा.
- पुलिस डिपार्टमेंट समय-समय पर महिला पुलिस की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
- आवेदन करने के बाद पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा होता है, एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद Medical Test होता है.
- इसमें आपकी शारीरिक उंचाई, सीना आदि का जाँच और दौड़ होता है.
- अभ्यर्थी को 15 मिनट में 2.5 km दौड़ना होता है.
- मेडिकल में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को Interview के लिए बुलाया जाता है.
- इंटरव्यू क्लियर करने के बाद महिला पुलिस के लिए नियुक्ति होता है.
Police ki Taiyari Kaise Kare?
- पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी के एक समय- सारणी बनाये और उसी के आधार पढाई करें.
- लिखित परीक्षा (Written Exam) की तैयारी के लिए किताब मिलती है, वह आपके शहर के बुक स्टोर में आसानी से मिल जायेगा, उस किताब को खरीदकर आप परीक्षा तैयारी आसानी से कर सकते हैं.
- पुलिस भर्ती की परीक्षा में सरल प्रश्न ही आते हैं, लेकिन फिर भी आपको ध्यान देना होगा, क्योंकि कभी-कभी प्रश्न का उत्तर जानते हुए भी हम गलत उत्तर लिख कर आते हैं.
- शारीरिक जाँच में आपकी Height और Chest की जाँच होती है.
- अगर आपका ऊंचाई कम है, तो प्रतिदिन ताडासना योग का अभ्यास कीजिये इससे Height में वृद्धि होगा.
- अधिकतर उम्मीदवार सभी परीक्षा को पास कर लेते हैं, लेकिन दौड़ में पीछे रख जाते हैं.
- इसलिए प्रतिदिन दौड़ाने का अभ्यास कीजिये. शुरूआत के दिनों में कम समय तक दौडिए, धीरे-धीरे अधिक समय तक दौड़ाने का प्रयास कीजिए.
इसे भी पढ़ें: Home Guard Kaise Bane?
पुलिस के बारे बहुत ही बढ़िया जानकारी देने के लिए थैंक्स