आप डीएवी पब्लिक स्कूल के बारे में अवश्य जानते होंगें. आपके क्षेत्र में कई डीएवी (DAV) पब्लिक स्कूल होंगे. आपमें से कई लोग डीएवी स्कूल में पढाई किये होंगे, करते होंगे या आप एक अभिभावक हो और अपने बच्चों को डीएवी स्कूल में पढाना चाहते होंगे. तो आज आप जानेंगे कि डीएवी का पूरा नाम क्या है? DAV ka Full Form in Hindi.
DAV ka Full Form Kya Hota Hai?
डीएवी (DAV) का फुल फॉर्म Dayanand Anglo Vaidik (दयानंद एंग्लो-वैदिक) होता है.
DAV Kya Hai?
दयानंद एंग्लो-वैदिक का संक्षिप रूप डीएवी (DAV) है. यह निजी क्षेत्र/ प्राइवेट सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी शिक्षण संस्थान है. वैदिक आध्यात्मिक उपदेष्टा ‘स्वामी दयानंद सरस्वती’ के विचारों पर डीएवी आधारित है. स्कूली शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालयी स्तर तक की शिक्षा डीएवी संस्थान प्रदान करती है. देश में प्राइवेट सेक्टर में कई डीएवी पब्लिक स्कूल संचालित है. वर्त्तमान में 919 डीएवी संस्थान है, स्कूली शिक्षा और महाविद्यालयी शिक्षा मुहैया कराती है.
डीएवी स्कूलों का संचालन दयानंद एंग्लो-वैदिक कॉलेज ट्रस्ट और प्रबंधन सोसाइटी के द्वारा किया जाता है. इस संस्थान के स्कूल और कॉलेज सीबीएसई बोर्ड से सम्बंधित होता है. डीएवी संस्थान की पाठ्यक्रम सीबीएसई बोर्ड से संचालित होती है.
DAV ki Sthapana Kab Hui?
लाला हंसराज ने डीएवी संस्थान की स्थापना सन 1886 में लाहौर में की थी. सबसे पहले लाहौर शहर में डीएवी पब्लिक स्कूल संचालित की गयी. इस स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है. वर्त्तमान में डीएवी संस्थान के अंतर्गत कुल 919 शिक्षण संस्थाएं हैं. जिनमें 461 हाईस्कूल हैं. जिसकी वार्षिक बजट करीब 2 अरब है. डीएवी संस्थान नर्सरी से महाविद्यालय तक की शिक्षा प्रदान करती है.
DAV School ki Fees
डीएवी स्कूल की एडमिशन की फीस 2700 रूपये से 3700 रूपये होता है. पहली और दूसरी कक्षा के लिए सताईस सौ रूपये होती है. इससे अगली कक्षा हेतु इससे अधिक होता है. विभिन्न क्षेत्रों में डीएवी स्कूल की फीस अलग-अलग होती है.
DAV Public School me Admission Kaise Hota Hai
दसवीं के अंकों के आधार पर ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन होती है. बाकी की अन्य कक्षाओं में टेस्ट के माध्यम से एडमिशन होती है.
DAV ka Pura Naam Kya Hai?
डीएवी का पूरा नाम ‘दयानंद एंग्लो वैदिक’ है. डीएवी का नाम वैदिक आध्यात्मिक उपदेष्टा ‘स्वामी दयानंद सरस्वती‘ के विचारों पर आधारित है.
DAV School ka Naam
- डीएवी पब्लिक स्कूल, कोटा (राजस्थान)
- डीएवी पब्लिक स्कूल, बोकारो स्टील सिटी (झारखण्ड)
- डीएवी कॉलेज, बठिंडा (पंजाब)
- डीएवी मॉडल स्कूल, पीतमपुरा (दिल्ली)
- डीएवी पब्लिक स्कूल, थाने
- डीएवी पब्लिक स्कूल, सासाराम
- डीएवी स्कूल, हनुमानगढ़
- डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अबोहर
- डीएवी कॉलेज, अबोहर
- डीएवी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, अबोहर
- डीएवी बीडीएल पब्लिक स्कूल, भानुर
- डीएवी पब्लिक स्कूल, एचएफसी टाउनशिप बरौनी
- डीएवी हायर सेकेंडरी स्कूल, गिल नगर, चेन्नई
- डीएवी पब्लिक स्कूल, रत्वर, भबुआ
- डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून
- डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोपालपुरम (चेन्नई)
- डीएवी पब्लिक स्कूल, पुणे
- डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर, रांची
इसे भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय और सामाजिक योगदान