हम अपने घरों में चैन से इसलिए सो पाते हैं, क्योंकि लाखों सैनिक बाहरी आक्रमण से हमारे देश की सुरक्षा कर रहे हैं। Army के जवान सिर्फ़ borders में ही नहीं बल्कि देश के अन्य क्षेत्रों में भी होते हैं जिससे देश में अमन और शांति बनी रहे। और अगर हम बात करें भारत की, तो भारतीय सेना के तीन अंग है; थल सेना, जल सेना और वायु सेना।
भारतीय सेना के तीन प्रमुख अंगों में से एक भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है। और आपमें से काफ़ी लोग ऐसे होंगे जो वायु सेना में नौकरी करने के सपने देखते होंगे, तो आज आप जानेंगे कि Air Force me Officer Kaise Bane? वायु सेना में कैसे जाएँ?
Air Force me Officer Kaise Bane?
- Air Force में ऑफ़िसर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
- Educational qualification की बात करें तो Maths और Physics के साथ 12th pass होना चाहिए।
- यह योग्यता सिर्फ़ NDA Exam के लिए ही है।
- अगर आप वायु सेना में उच्च पदों पर भर्ती होना चाहते हैं, तो संबंधित पदों की योग्यता के अनुसार Graduation की भी डिग्री चाहिए।
वायु सेना में कैसे जाएँ?
भारतीय वायु सेना में नौकरी करने के लिए जो भर्ती परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं, उनमें आपको सफल होना होगा। उसके बाद आपकी ट्रेनिंग होगी, और फिर आप वायु सेना में काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि Air Force में जाने के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं।
NDA Exam Kya Hota Hai?
National Defence Academy (NDA) Exam भारतीय वायु सेना में नौकरी लेने के लिए सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जिसकी योग्यता सबसे कम है। Physics और Maths से 12th पास छात्र National Defence Academy (NDA) परीक्षा में सफलता हासिल कर वायु सेना में करियर बना सकते हैं।
प्रारम्भिक चयन प्रक्रिया के बाद चुने गए उम्मीदवारों को खड़कवासला में स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में तीन साल के प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है, इसके बाद वायु सेना प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में से एक में विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण पूरा करनेवाले एयर फ़ोर्स में स्थायी कमीशन अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त करते हैं।
CDS Exam Kya Hota Hai?
CDS यानी Combined Defence Services Examination संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से आप भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वायु सेना अकादमी के लिए स्नातक (10+2 स्तर तक भौतिकी एवं गणित विषयों के साथ) अथवा इंजीनियरिंग की डिग्री आवश्यक है। कोर्स के लिए चयन लिखित परीक्षा, व्यक्तित्व परीक्षण और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है। लिखित परीक्षा के बाद एसएसबी होता है। SSB और मेडिकल परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को वायु सेना अकादमी में परीक्षण के लिए भेजा जाता है।
AFCAT Exam Kya Hota Hai?
Air Force Common Admission Test (AFCAT) के माध्यम से अधिकारियों की भर्ती की जाती है। इसके लिए महिलाएँ भी आवेदन कर सकती हैं। Flying Branch के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में B.Tech/B.E. डिग्री या न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में Maths और Physics में 10+2 के साथ किसी भी विषय में Graduation होना चाहिए।
Ground Duty Technical Branch के लिए कम-से-कम 50 प्रतिशत अंकों में Maths और Physics के साथ 10+2 और 60 प्रतिशत अंकों में सम्बंधित ब्रांच में engineering/technology में चार वर्षीय graduation degree/integrated post graduation आवश्यक है। Ground Duty (Non-technical) ब्रांच में administration के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में किसी भी विषय में graduate degree होना चाहिए।