Amazon Gift Card Redeem Kaise Kare? Add Money to Amazon Pay Balance

अगर आपके किसी दोस्त या सगे-सम्बन्धियों ने कभी भी आपको कोई Amazon Gift Card दिया है, तो आज हम उसे redeem करने के बारे में बात करेंगे। वैसे तो यह काफ़ी आसान प्रक्रिया है, लेकिन कई लोगों को पता नहीं है कि Amazon Gift Card Redeem Kaise Kare?

इसी के साथ यदि आपको यह भी नहीं पता है कि यह गिफ़्ट कॉर्ड क्या है, तो समझ लीजिए आपको गिफ़्ट के रूप में पैसे मिल रहे हैं, जिसे आप Amazon पर online shopping के समय इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस पैसे को आप Amazon Pay के माध्यम से और भी कई जगह यूज़ कर सकते हैं।

Amazon Gift Card Redeem Karne ka Tarika

सबसे पहले हम Amazon App से redeem करने के तरीक़ा जानते हैं, उसके बाद website से भी जानेंगे।

  • Amazon App ओपन करने के बाद नीचे आपको Amazon Pay पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Add Gift Card के ऑप्शन पर जाना है, जहां आपको gift card का code डालने को कहा जाएगा।
  • तो जिसने भी आपको गिफ़्ट कॉर्ड दिया है, उसमें एक कोड भी होगा।
  • उसी को यहाँ डालने के बाद Add to your balance बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके Amazon Pay balance में आपके पैसे आ जाएँगे।

Amazon App me Gift Card Redeem Karne ka Tarika

बात करें website की, तो Amazon.in ओपन करने के बाद Amazon Pay मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद बाईं तरफ Add gift card के ऑप्शन पर जाना है, फिर gift card का कोड डालना है, और आपके पैसे Amazon Pay balance में आ जाएँगे।

Amazon Gift Card ko Use Kaise Kare?

अब अगर आपका सवाल है कि इस गिफ़्ट कॉर्ड का इस्तेमाल कहाँ करना है, तो सबसे पहले तो आप Amazon पर online shopping के दौरान ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा amazon gift card redeem करने के बाद यह आपके Amazon Pay बैलेन्स में रहता है, और उसे आप के payment method के तौर पर जहां भी स्वीकार्य हो वहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Google se Online Paise Kamane ke 3 Tarike

Amazon Gift Card Send Kaise Kare?

यह तो मैंने आपको बता दिया कि अगर आपको कोई gift card भेजता है तो उसे आप किस तरह redeem कर सकते हैं। अब मान के चलिए कि आप अपने किसी दोस्त को कोई गिफ़्ट कॉर्ड देना चाहते हैं, तो फिर कैसे करें?

Amazon website se gift card redeem

तो जहां पर आपको gift code डालने का ऑप्शन मिल रहा है, उसी पेज में आपको Purchase a Gift Card का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा। उसमें क्लिक करने के बाद आप जिस तरह का भी gift card send करना चाहते हैं, वो सलेक्ट करने के बाद amount pay कीजिए और उसे email या लिंक के ज़रिए message करके किसी को भी भेज सकते हैं।

Conclusion

तो कुछ इस प्रकार आप Amazon Gift Card ko Redeem कर सकते हैं, और अगर आप किसी को भेजना चाहते हैं तो काफ़ी आसानी से गिफ़्ट दे भी सकते हैं। बाकी इसके बारे में आगर आपका कोई सवाल हो, तो नीचे comment करके ज़रूर बताएँ। धन्यवाद!

5 thoughts on “Amazon Gift Card Redeem Kaise Kare? Add Money to Amazon Pay Balance”

Leave a Comment