Army Kya Hai? Army ke Liye Height: आर्मी कैसे बने? आर्मी में सिलेक्शन कैसे होता है?

देश की सुरक्षा और सेवा के लिए भारत में तीन सशस्त्र बल है, थल सेना, जल सेना और वायु सेना. तीनों सशस्त्र सेनाएं देश की सुरक्षा के लिए सदैव तैयार रहती है. थल सेना को भारतीय सेना या इंडियन आर्मी कहा जाता है. आर्मी सेना देश की सेवा और सुरक्षा करती है, इन्हीं की वजह से आम नागरिक स्वत्रंत जीवन जीते हैं. वर्त्तमान समय के अधिकांश नव-युवक आर्मी सेना में शामिल होकर देश की सेवा और सुरक्षा करना चाहते हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि Army ke Liye Height कितना होना चाहिए?

तो आज हम आपसे आर्मी क्या है? आर्मी के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? के बारे में बात करेंगे. आर्मी अंग्रेजी शब्द है, इसका मतलब सेना होता है. जो कि देश की सेवा और सुरक्षा के लिए हमेश तैयार रहती है. सेना में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ ही शारीरिक योग्यता अनिवार्य होता है. इसके लिए हाइट एवं सीना ठीक होना चाहिए.

Army Kya Hai?

थल सेना को अंग्रेजी में (Army) आर्मी कहा जाता है. आर्मी शब्द की उत्पति लैटिन भाषा के ‘Armata’ शब्द से हुई है. इसका अर्थ Armed Force होता है. यह एक ऐसी फाॅर्स है, जो देश की रक्षा करती है. देश की सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है.

आर्मी का फुल फॉर्म  Alert Regular Mobility Young होता है. इसका मतलब युवाओं की ऐसी फौज, जो हर समय देश की सेवा के लिए तैयार रहता है. इसका संगठन सबसे पहले भारत में हुआ था. लेकिन अभी सबसे अधिक आर्मी की सेना चीन देश के पास है. और दुसरे नंबर में भारतीय आर्मी सेना है.

Army ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या 12th पास होना चाहिए.
  • आपके पास दसवीं या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण-पत्र होना चाहिए.

Army ke Liye Height

  • उम्मीदवार का हाइट कम से कम 157.5 cm होना चाहिए.
  • और अभ्यर्थी का सीना 77 cm होना चाहिए.
  • विभिन्न राज्यों के उम्मीदवारों के लिए हाइट अलग-अलग निर्धारित होता है.
  • अभ्यर्थी का शारीरिक वजन कम से कम 48 kg होना चाहिए.

आर्मी के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
  • और अभ्यर्थी कम से कम दसवीं या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
  • आवेदक अविवाहित होना चाहिए.
  • जाति प्रमाण-पत्र और आवास प्रमाण-पत्र होना चाहिए.
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो, उम्मीदवार को किसी भी तरह का कोई बीमारी नहीं होना चाहिए.
  • आपका दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद जैसी शारीरिक क्रियाकलाप अच्छा होना चाहिए.

Indian Army Kaise Bane?

  • आर्मी बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं पास करना होगा.
  • उसके बाद आर्मी के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर आर्मी भर्ती के लिए सुचना निकलता है.
  • जब Army ki Vacancy निकलती है, तब ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होता है, उसके बाद लिखित परीक्षा होता है.
  • फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन आर्मी के लिए होता है.
  • चयनित अभ्यर्थियों का ट्रेनिंग होता है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आर्मी में नियुक्ति होता है.

आर्मी में सिलेक्शन कैसे होता है?

  • फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के द्वारा आर्मी में सिलेक्शन होता है.
  • आवेदन करने के बाद शारीरिक फिटनेस परीक्षा होता है.
  • फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवार का हाइट, सीना, वजन का माप एवं आँख की रोशनी का टेस्ट होता है.
  • उसके बाद मेडिकल टेस्ट होता है, इसमें उम्मीदवार की दौड़, लम्बी कूद आदि का टेस्ट होता है.
  • शारीरिक जाँच के बाद लिखित परीक्षा होता  है.
  • लिखित परीक्षा में सामान्य प्रश्न होता है, हाई स्कूल स्तर का प्रश्न होता है.
  • सभी परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन आर्मी के लिए होता है.
  • चयन के बाद आर्मी की Training होती है, ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आर्मी में नियुक्ति होता है.

आर्मी की तैयारी कैसे करें? 

  • दसवीं कक्षा की परीक्षा देने के बाद से ही तैयारी शुरू करनी चाहिए.
  • परीक्षा की तैयारी के लिए समय-सारणी बनाये.
  • सुबह उठने से लेकर सोने तक का रूटीन बनाए.
  • व्यायाम/दौड़ाने का समय तय करें. कितना मिनट में कितनी दुरी तय करनी है.
  • क्योंकि शारीरिक फिटनेस आर्मी के लिए बहुत जरुरी होता है.
  • इंडियन आर्मी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस देखें और समझे.
  • एग्जाम पैटर्न के आधार पर तैयारी करें.
  • लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए आर्मी भर्ती एग्जाम बुक खरीदें और उसका अध्ययन करें.
  • सेल्फ स्टडी में अधिक ध्यान दें.
  • इंडियन आर्मी  Previous Year Exam Paper देखें और हल करने का अभ्यास करें.
  • करंट अफेयर्स पर ध्यान दें.
  • गणित विषय पर ध्यान दें, क्योंकिं अधिकतर उम्मीदवार गणित में असफल होते हैं.
  • अंग्रेजी विषय पर भी ध्यान देना जरुरी होता है.
  • पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें.
  • क्योंकिं आर्मी कैंडिडेट को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरुरी होता है.
  • इंटरव्यू  से पहले घबराएं नहीं, आत्मविश्वास बनाये रखें.

इसे भी पढ़ें:NEET Kya Hota Hai? NEET ke Liye Eligibility

Leave a Comment