छोटे बच्चों का Aadhaar Card Kaise Banaye? Baal Aadhaar Application for Children

मेरा आधार, मेरी पहचान! Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा जारी Aadhaar Card आज के समय में काफ़ी महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। आप चाहें कोई-सा भी फ़ॉर्म भर रहे हों, सभी में आपको 12 अंकों का आधार संख्या अवश्य पूछा जाता है। बड़े लोगों का तो आसानी से आधार कार्ड बन जाता है, लेकिन बच्चों का Aadhaar Card Kaise Banaye? इसके बारे में कई लोगों को पता ही नहीं है।

सबसे पहले तो आप यह समझ लीजिए कि बच्चों को आधार कार्ड क्यों बनाना चाहिए? किसी भी वयस्क या बुजुर्ग के पहचान के लिए और भी कई important documents हैं, जैसे कि PAN Card, Voter ID Card, Driving License, etc. और ये सारे 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को नहीं मिलती। तो एक तरह से Aadhaar Card ही एकमात्र पहचान पत्र है, जो बच्चे और बूढ़े सभी बना सकते हैं।

Baal Aadhaar Card Kaise Banaye?

बच्चों को स्कूल में admission कराना हो, या फिर सरकार से किसी सरकारी योजना का लाभ लेना, आधार कार्ड काफ़ी अहम दस्तावेज है। यूँ तो बच्चों के लिए Aadhaar Card बनवाना अनिवार्य नहीं है, फिर भी इसके होने से कई महत्वपूर्ण काम आसान हो जाते हैं।

पहली बार किसी स्कूल में दाख़िला कराते वक्त बच्चे के आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। बच्चे का आधार कार्ड न होने पर स्कूल द्वारा एक निश्चित समय के अंदर आधार बनवाने को कहा जाता है। ऐसे में आपने अगर अपने Bachcho ka Aadhaar Card नहीं बनवाया है, तो जितना जल्दी हो आप बनवा लें।

पाँच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएँ?

नीला रंग का आधार कार्ड बनता है, यदि आपके बच्चे की उम्र पाँच वर्ष से कम है। और तो और आधार बनवाने के लिए उसकी बायोमैट्रिक जाँच नहीं करानी होगी। आप किसी भी Aadhaar Center पर जाकर बच्चे के नाम से आधार registration form भर सकते हैं।

Child Aadhaar Enrolment Registration Form पर आपको बच्चे की फ़ोटो लगानी होगी। आप बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र या हॉस्पिटल की ओर से जारी discharged card या पर्ची के ज़रिए भी उसका आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

अगर आपको मालूम नहीं है तो मैं बता दूँ कि पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड उसके माता-पिता के आधार से जोड़ा जाता है। इसके लिए आपको आधार रेजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म जमा करते समय बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और अपने आधार कार्ड की कॉपी भी जमा करनी होगी।

Baal Aadhaar Card Kaise Banaye

पाँच साल से बड़े Bachcho ka Aadhaar Card Kaise Banaye?

अगर आपका बच्चा पाँच वर्ष या इससे अधिक उम्र का है, तो आधार बनवाने के लिए उसे biometric प्रक्रिया से गुजरना होगा। पाँच वर्ष से ज़्यादा आयु के बच्चे का आधार बनवाने के लिए registration form भरने के साथ-साथ बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र की कॉपी और स्कूल पहचान पत्र भी जमा कराना होगा।

यदि बच्चे के पास स्कूल आइडी नहीं है, तो अभिभावक स्कूल के लेटर हेड पर लिखित रूप से घोषणा पत्र जमा करवा सकते हैं। 15 वर्ष के बाद आपको बच्चे का आधार एक बार फिर अप्डेट कराना होगा।

Child Aadhaar Enrolment Registration Kaise Kare?

बच्चा आपका पाँच वर्ष से कम का हो या उससे बड़ा, सभी बच्चों का Aadhaar Card Kaise Banaye? इसके बारे में तो अब आपको अच्छे-से समझ में आ गया होगा, अब सवाल आता है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें? How to Apply for Child Aadhaar Card in Hindi?

  • आधार कार्ड बनवाने के लिए Online Apply करने की सुविधा नहीं है।
  • Aadhaar Card का आवेदन करने के लिए आपको अपने नज़दीकी post office, bank branch या Aadhaar Enrolment Centre जाना होगा।
  • इसके लिए आपको बच्चे की आयु के अनुसार निर्धारित दस्तावेजों के साथ आधार रजिस्ट्रेशन फार्म भर कर जमा करना होगा।
  • अगर आपका बच्चा पाँच वर्ष से बड़ा है, तो उसका biometric record लिया जाएगा। Biometric record में बच्चे के हाथ की 10 उँगलियों के निशान, आँखों को स्कैन किया जाएगा।
  • Aadhaar Enrolment (आधार पंजीकरण) के 90 दिनों के अंदर आधार कार्ड दिए गए postal address पर भेज दिया जाएगा।

Aadhaar Card Online Download Kaise Kare?

आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के 90 दिनों बाद वैसे तो आपके पते पर डाक द्वारा भेज दिया जाता है। फिर भी अगर आप Aadhaar Card Online Download करना चाहते हैं, तो आप अपने कम्प्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको www.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर Get Aadhaar के सेक्शन पर Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आप अपना Aadhaar Number (यदि आपके पास है) या फिर Enrolment ID (EID) डालकर अपना आधार कार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं। और इसके लिए आपके Aadhaar Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा, उसे वेरिफ़ाई करने के बाद एक फ़ाइल डाउनलोड होगा। इसमें एक e-Aadhaar password लगा होता है, जो आपका जन्मतिथि ही होता है।

तो कुछ इस तरह आप अपने लिए या फिर अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसी के साथ यदि डाक से आपको आधार कार्ड नहीं मिलता है तो किसी भी कम्प्यूटर दुकान से ऑनलाइन डाउनलोड करके भी यूज़ कर सकते हैं।

Leave a Comment