Bank Clerk ki Taiyari Kaise Kare? Bank Clerk ka Salary, Eligibility, Syllabus, Age Limit

क्या आप जानते हैं Bank Clerk Kaise Bane? आज के समय में सभी व्यक्ति सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं, जिसमें से काफी लोग बैंकिंग के क्षेत्र अपना करियर बनाना चाहते हैं। कोई बैंक क्लर्क तो कोई बैंक मेनेजर के पद पर अपना करियर को संवारने का लक्ष्य रखता है।

कुछ पढ़ाई तथा मेहनत भी करते हैं लेकिन वह परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें मालूम नहीं होता है कि Bank Clerk ki Taiyari Kaise Kare? Eligibility, Age Limit and Syllabus Kya Hai? आज हम बैंक क्लर्क बनने के संबंध में ही बात करेंगे।

Bank Clerk Kaise Bane?

  • बैंक क्लर्क बनने के लिए सबसे पहले आपको 10th Pass होना चाहिए।
  • इंटर की परीक्षा किसी भी विषय कला, वाणिज्य या विज्ञान से अच्छे अंकों से पास होना चाहिए।
  • उसके बाद स्नातक ( बी.ए.) किसी भी मान्यता प्राप्त University से पास करना होता है।
  • कंप्यूटर कोर्स का ठीक से ज्ञान होना चाहिए। उसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स की डिग्री भी होनी चाहिए।
  • आप जिस क्षेत्र या राज्य में बैंक क्लर्क के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वहाँ की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना जरुरी है ताकि वहां के लोगों की भाषा को समझ सकें।
  • इसके अलावा आपकी उम्र कम-से-कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। अगर आप SC, ST या OBC के अंतर्गत आते हैं, तो इसमें आपको कुछ छूट भी मिल जाती है।
  • अब जब भी किसी बैंक में bank clerk ki vacancy निकले, तो आप आवेदन कर सकते हैं।

Bank Clerk ki Salary Kitni Hoti Hai?

बैंकों की संख्या बहुत अधिक है तथा अलग-अलग बैंकों में क्लर्क का वेतन भी भिन्न-भिन्न होता है। बैंक क्लर्क का वेतन लगभग 10,000 से शुरुआत होता है और 30,000 रुपये तक हो जाता है। इसके अलावा प्रतिवर्ष बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की वेतन में वृद्धि भी होती है।

बैंक मैनेजर के वेतन की तुलना में क्लर्क की सैलरी कम ही होती है, क्योंकि इनका काम भी थोड़ा आसान होता है। बैंक क्लर्क का मुख्य काम ग्राहक के पासबुक की इंट्री करना, उसके अलावा पैसा निकासी तथा जमा करना होता है।

इसे भी पढ़ें: Bank PO Kaise Bane?

Bank Clerk Exam Pattern in Hindi

बैंक क्लर्क बनने के लिए आपको IBPS (इंडियन बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा। इस जॉब के लिए इंडियन बैकिंग तीन चरणों में परीक्षाओं को संचालित करती है। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा उसके बाद मुख्य परीक्षा होती है और अंत में Interview होता है।

Preliminary Exam Bank Clerk: प्रारंभिक परीक्षा

पहला Exam में कुल तीन पेपर की परीक्षा देनी होती है।

  1. तर्क क्षमता (Reasoning Ability)
  2. संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)
  3. अंग्रेजी भाषा (English Language)

तीनों पेपर की परीक्षा एक ही दिन साथ में ही होता है। इसके लिए कुल 1 घंटे का समय दिया जाता है। और तीनों पेपर 100 अंक के ही होते हैं. प्रारंभिक परीक्षा में Negative Marking नहीं होता है।

Mines Exam for Bank Clerk

Result आने के एक सप्ताह बाद मुख्य परीक्षा (mains exam) होती है। जो अभियर्थी प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होते है, उसे ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है।

मुख्य परीक्षा 4 paper की होती है।

  1. सामान्य वित्तीय जागरूकता (General Financial Awareness)
  2. सामान्य अंग्रेजी (General English)
  3. तर्कसंगत और कंप्यूटर योग्यता ( Reigning and Computer Ability)
  4. मात्रात्मक क्षमता (Quantitative Capacity)

यह परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा से कठिन होती है. इसके लिए काफी अधिक मेहनत करनी पड़ती है। मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है. चारों पेपर के लिए 3 घंटे का समय दी जाती है।

Interview for Bank Clerk Exam in Hindi

  • इन दोनों इम्तिहानों को पास करने बाद साक्षात्कार (Interview) से गुजरना पड़ता है। आपमें से काफी लोगों को इंटरव्यू के नाम से ही डर लगता होगा।
  • जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा को उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
  • इसमें दैनिक घटनाओं की गतिविधियों, सामाजिक, राजनीतिक, भारतीय अर्थव्यवस्था, वित्त सम्बन्धी तथा भारतीय रिजर्व बैंक से सम्बंधित आदि सवाल पूछे जाते हैं।
  • उसके साथ ही आपके रहन-सहन, वेशभूषा तथा व्यवहार का भी अध्ययन किया जाता है।
  • लेकिन अभी फिलहाल में सूचना निकल रहा है कि अब साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।
  • जब आप इन सभी परीक्षाओं को क्लियर कर लेते हैं, तब आप Bank Clerk बन जाते हैं।

Bank Clerk ki Taiyari Kaise Kare?

  • अगर आप क्लर्क बनने का लक्ष्य रखते हैं, तो आप इसकी तैयारी बी.ए. में एडमिशन लेने के बाद से ही शुरू कर दें।
  • जिस भी बैंक में आप जॉब करना चाहते हैं, उससे सम्बंधित सभी जानकारी को प्राप्त कर लें।
  • उसका Syllabus, Exam Pattern, तथा कौन सी किताब पढ़ना है।
  • इसकी तैयारी के लिए सबसे अच्छा है कि आप किसी Best Coaching में एडमिशन करवा लें।
  • Computer Course में भी एडमिशन लें. और कंप्यूटर का ज्ञान ठीक से लें।
  • आप बीते वर्षों के प्रश्न पत्रों को देख सकते हैं जिससे आपको समझ में आ जायेगा कि Bank Clerk ka Exam Pattern Kaisa Hota Hai?
  • English तथा गणित विषय पर ध्यान देते रहें।
  • Current Affairs को देखे की प्रतिदिन देश- विदेश में किया हो रहा है. क्योंकि इससे बहुत ज्यादा प्रश्न आते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bank CSP Kya Hota Hai?

Leave a Comment